Imran Masood Nephew Viral Video: सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह संविधान को हाथ में लेकर शपथ का मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस मामले पर खुद हमजा मसूद ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और यह मेरी पारिवारिक वीडियो है।
हमजा मसूद ने कहा कि मेरी कोई मंशा नहीं थी कि मैं भारतीय संविधान का अपमान करूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं विधि का छात्र हूं और मैं जानता हूं कि यह किताब हमारे लिए और हमारे देश के लिए और खासतौर पर मेरे लिए कितनी जरूरी है। मैं कभी भी संविधान का अपमान नहीं कर सकता। ना ही मेरी कोई मंशा थी और ना ही मैं कर सकता हूं। लेकिन अगर मेरी किसी वीडियो या किसी बात से किसी की भी भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं सभी से माफी मांगता हूं।
बीजेपी ने बोला था हमला
भारतीय जनता पार्टी के सांसद संबित पात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें कांग्रेस पार्टी के सांसद इमरान मसूद के भतीजे संविधान पकड़े हुए हैं और शपथ ग्रहण की स्क्रिप्ट को गलत पढ़ रहे हैं। इस दौरान पीछे से हंसी की भी आवाजें आ रही हैं। पात्रा ने लिखा , “संविधान का अपमान, यही इंडी गठबंधन की पहचान है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे द्वारा संविधान को हाथ में लेकर उसका मजाक उड़ाने का यह वीडियो बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक है।” इमरान मसूद उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद चुने गए।
इंडिया अलायंस ने संविधान बचाओं को बनाया था अपना एजेंडा
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में इंडिया अलायंस ने संविधान बचाओ को अपने एजेंडे का हिस्सा बनाया था और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला था। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान जब पीएम मोदी सदन के नेता के रूप में शपथ लेने गए थे तो लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत अन्य सांसदों ने संविधान की कॉपियां दिखाई थी। इतना ही नहीं, राहुल गांधी और सपा सांसद अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेताओं ने सदन की सदस्यता की शपथ लेते समय संविधान की कॉपियों को संसद के आसन तक ले गए।