कोलकाता के टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम ने पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ फतवा जारी किया है। इमाम ने यह फतवा घोष के उस बयान के खिलाफ जारी किया है जिसमें उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने रविवार को कहा था कि ममता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जो बयान दे रही हैं वो ठीक नहीं है। इमाम के फतवा जारी करने पर पलटवार करते हुए दिलीप घोष ने कहा, “ये पाकिस्तान है क्या? यहां फतवा नहीं चलता, फतवा जाके ममता बनर्जी को सुनाओ।” खबर है कि सोमवार की शाम झारग्राम में दिलीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
पश्चिम मिदनापुर जिले के झारग्राम में पार्टी की एक बैठक में घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना आपा खो चुकी हैं। नोटबंदी के अभियान में उनके करोड़ों रुपये डूबने की वजह से ही वो हल्ला मचा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ यही वजह है कि वह (बनर्जी) नयी दिल्ली और पटना का दौरा कर रही हैं। इससे कुछ भी हासिल नहीं होने पर वह नबान्ना )(सचिवालय) में बैठी हैं। हमने सोचा था कि वह अंतत: गंगा में छलांग लगा देंगी।”
गौरतलब है कि दिलीप घोष ने कहा था कि ममता बनर्जी नोटबंदी अभियान के बाद अपना आपा खो चुकी हैं और इसीलिए वो दिल्ली-पटना एक कर रही हैं। घोष ने कहा था कि ‘ममता जब दिल्ली में नाटक कर रही थीं तो उस वक्त उन्हें बाल पकड़कर निकाला जा सकता था वहां हमारी पुलिस थी।’
न्यूज एजेंसी एएनआई ने घोष के हवाले से लिखा था, ‘एक मुख्यमंत्री इस तरह के शब्द प्रधानमंत्री के लिए इस्तेमाल करती हैं वो ठीक नहीं है। जब वो दिल्ली में नाटक कर रही थीं, हम चाहते तो उनका बाल पकड़ के निकाल सकते थे। हमारी पुलिस है वहां।’ दिलीप घोष के इस बयान पर पलटवार करते हुए टीएमसी के डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा, ‘राजनीति में नई गिरावट, थ्रर्ड क्लास पॉलिटिक्स। ममता बनर्जी के खिलाफ खतरनाक, धमकी भरा और व्यक्तिगत आरोप लगाए गए हैं।’ बता दें, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रही हैं।
FIR lodged against West Bengal BJP state President Dilip Ghosh at Jhargram Police station over his remarks against Mamata Banerjee
— ANI (@ANI) December 12, 2016
Ye Pakistan hai kya? Yahan Fatwa nahi chalta, Fatwa jaake Mamata Banerjee ko sunao.: WB BJP Pres Dilip Ghosh on Fatwa issued against him pic.twitter.com/2TMtTtESBU
— ANI (@ANI) December 12, 2016
Imam of Tipu Sultan Mosque,Kolkata issues fatwa against the West Bengal BJP state president Dilip Ghosh for his statement on Mamata Banerjee
— ANI (@ANI) December 12, 2016

