Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के वाहन पर रविवार को प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ती नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से उन पर हमला किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधते हुए जीतू पटवारी ने कहा, “अगर आप मुझे मारकर नशाखोरी रोक सकते हैं, तो मेरी हत्या करवा दीजिए। लेकिन ये नशाखोरी रोक दीजिए।”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “जब मैं ये सवाल पूछता हूं, तो मोहन यादव को अच्छा नहीं लगता। जब मैंने कहा कि मोहन भैया, हमें ये नशाखोरी रोकनी है, आप हमारे मुख्यमंत्री हैं, वो मेरी आलोचना करते हैं, मुझे गालियां देते हैं और मुझे डराने की कोशिश करते हैं। क्या मुझे डरना चाहिए? आज तो हद हो गई जब एक बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने मेरी गाड़ी पर पत्थर फेंका। उसने मुझे लाठियों से रोकने की कोशिश की। मोहन भैया, ये मध्य प्रदेश की तस्वीर नहीं है। अगर आप मुझे मारकर नशाखोरी रोक सकते हैं, तो मेरी हत्या करवा दीजिए। लेकिन ये नशाखोरी रोक दीजिए।”
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में गुटबाजी से कैसे निपटेगी कांग्रेस?
कांग्रेस नेता ने मीडिया के सामने नाटक किया- बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि यह घटना धाकड़ समुदाय के सदस्यों की तरफ से आयोजित किए गए प्रदर्शन के दौरान हुई। वह पटवारी की अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल से नाराज थे। बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने बताया कि रतलाम में धाकड़ समुदाय के लोगों ने पटवारी की अभद्र भाषा के खिलाफ काले झंडे लहराकर विरोध प्रदर्शन किया। अग्रवाल ने आरोप लगाया कि पटवारी ने शुरुआत में गाड़ी से उतरकर माफी मांगी, लेकिन बाद में मीडिया के सामने नाटक किया। अग्रवाल ने दावा किया, “जीतू पटवारी जी, बीजेपी शासन में आपको कोई खतरा नहीं है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के लिए असली खतरा ‘उनकी अपनी पार्टी के भीतर छिपे सांपों से है।
प्रदर्शनकारियों ने दिखाए काले झंडे
प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस नेता के काफिले को काले झंडे दिखाए और उनकी गाड़ी पर पथराव किया। हालांकि, पटवारी बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी कार का पिछला शीशा इस हमले में टूट गया। धाकड़ समुदाय का गुस्सा पटवारी के हालिया विवादास्पद बयानों से उपजा है। उन्होंने गुस्सा शांत करने की कोशिश की और कुछ प्रदर्शनकारियों से बात करने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी ने दिया विवादित बयान तो सीएम मोहन यादव बोले- ये बर्दाश्त नहीं…