Indian Air Force Aerial Strike: भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में कई आतंकियों और जैश के कमांडरों के मारे जाने की खबर है। पाकिस्तान ने इस हमले की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि भारतीय वायुसेना खुले में ही बम गिराकर भाग गए। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, पाकिस्तान के ही एक नागरिक ने आंखों देखी बयां करके अपनी सरकार के दावे को झूठा साबित किया है। उसने बताया कि सुबह 3:30 बजे अचानक जलजला आ गया। जोरदार धमाके हुए और कई लोग घायल हो गए।

यह बताया पाकिस्तानी नागरिक ने : पाकिस्तान के नागरिक मोहम्मद आदिल ने बीबीसी को बताया, ‘‘रात के वक्त अचानक तेज धमाका हुआ। ऐसा लगा जलजला आ गया हो। इसके बाद हवाई जहाजों के उड़ने की आवाजें आती रहीं, जो कुछ देर बाद बंद हो गईं। हम सुबह मौके पर पहुंचे तो काफी बड़ा गड्ढा मिला। वहां कई लोग घायल हुए हैं। उनमें से एक मेरा जानकार भी है।’’

एक और चश्मदीद आया सामने : पाकिस्तानी नागरिक मुख्तार हुसैन ने बताया, ‘‘रात करीब 3 बजे तेज धमाका हुआ। इसके चंद सेकंड बाद दूसरा धमाका हुआ। फिर तीसरा, चौथा धमाका हुआ। इससे गांव के सारे लोग डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हमें कुछ नहीं दिखाई दिया। थोड़ी देर बाद आसमान में पाकिस्तानी जहाज उड़ने लगे, लेकिन भारतीय जहाजों का कुछ पता नहीं चला।’’

https://twitter.com/AdityaRajKaul/status/1100315633273647104

Indian Air Force Aerial Strike LIVE Updates

विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि : भारतीय विदेश मंत्रालय के विदेश सचिव वीके गोखले ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे बालाकोट में जैश के सबसे बड़े ट्रेनिंग कैंप पर हवाई हमला किया। इस दौरान कई आतंकी मारे गए हैं, जिनमें मसूद अजहर के बहनोई के शामिल होने की भी खबर है।

पुलवामा हमले के 12 दिन बाद हुई कार्रवाई: बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने अंजाम दिया था। वहीं, जैश ने इस हमले की जिम्मेदारी भी ली थी।