Indian Air Force Aerial Strike: पाकिस्तान की पनाह में पनप रहे आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद सेना की तरफ से ट्विटर पर एक कविता शेयर की गई है। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की इस कविता में सेना ने भारत के मन की बात कह दी है। यह कविता रक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त जनसूचना महानिदेशालय के ट्विटर हैंडल से साझा की गई है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने करीब साढ़े तीन बजे बालाकोट स्थित आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है।
कविता के माध्यम से यूं दिया पाकिस्तान को संदेशः ओजस्वी शब्दों के लिए विख्यात दिनकर की यह कविता ‘शक्ति और क्षमा’ शीर्षक के साथ लिखी गई थी। सेना ने इन्हीं शब्दों में अपना संदेश दिया है।
‘क्षमाशील हो रिपु-समक्ष
तुम हुए विनीत जितना ही,
दुष्ट कौरवों ने तुमको
कायर समझा उतना ही।
सच पूछो, तो शर में ही
बसती है दीप्ति विनय की,
सन्धि-वचन संपूज्य उसी का जिसमें शक्ति विजय की।’
#IndianArmy#AlwaysReady

Indian Air Force Aerial Strike LIVE Updates
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से ही पूरे देश में गुस्सा था। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत से कार्रवाई के लिए सबूत देने की बात कही थी। पाकिस्तान के इस रुख पर भारत ने जवाब देते हुए कहा था कि इस रवैये से कोई हैरानी वाली बात नहीं है।
पाकिस्तान में आतंकी कैंपों के पनपने की बात कई बार सामने आ चुकी है लेकिन इसके बावजूद सबूत मांगे जाते रहे हैं। भारत ने खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बालाकोट में पाकिस्तान की पनाह में पनप रहे आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में करीब 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। हालांकि नुकसान के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।