खराब मौसम और कम रोशनी के बावजूद इंडियन एयर फोर्स ने यमुना नदी के उफनते पानी से लबालब हुई एक नहर के पास से 9 लोगों की जान बचाई। हरियाणा के करनाल में सोमवार (19 अगस्त) को हुए इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सुरक्षित बचाए गए नौ लोगों में छह बच्चे भी शामिल थे। बता दें कि पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते यमुना का जलस्तर इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है। इसके चलते राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
हरियाणा सरकार ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘रविवार (18 अगस्त) को देर रात यमुना का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से मुस्ताकिन नाम का एक शख्स अपने 8 परिजनों के साथ फंस गया। वह गाधपुर टापू गांव स्थित खेत में गया था। फंसे हुए लोगों में दो महिलाएं और छह बच्चे शामिल थे।’
IAF promptly responded & deployed Mi-17 helicopter for the rescue mission. Inspite of weather and prevailing low light conditions, a professional and dedicated team of IAF rescued a total of 03 adults & 06 children and brought them to safety. @SpokespersonMoD pic.twitter.com/tJ7Z0eRwkj
— Indian Air Force (@IAF_MCC) August 19, 2019
इंडिया टुडे के मुताबिक एक आधिकारिक बयान में जानकारी दी गई कि जैसे ही यह मामला मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के संज्ञान में आया उन्होंने तुरंत करनाल के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह को मदद के निर्देश दिए। बयान के मुताबिक नदी में उफान ज्यादा होने और अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन नाव के जरिये करना संभव नहीं था। इसके बाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित एयर फोर्स स्टेशन में संपर्क किया गया।
National Hindi News, 20 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”6061475302001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) नवदीप विर्क के मुताबिक जानकारी मिलने के बाद हरियाणा पुलिस की मदद से एयर फोर्स के जवानों ने परिवार को सुरक्षित बचा लिया। हरियाणा में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ की चेतावनी जारी कर करनाल, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद और पलवल जिलों के डिप्टी कमिश्नर्स को सचेत कर दिया है।
Delhi Yamuna River Flood Alert Live Updates: दिल्ली में बाढ़ का खतरा, ताजा जानकारी के लिए क्लिक करें