भारतीय वायु सेना के चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी शनिवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में भारत में बने लाइट कॉम्बैक्ट एयरक्राफ्ट तेजस फाइटर जेट को उड़ाते नजर आए। एयरफोर्स चीफ वायुसेना में शामिल किए जाने वाले भारत निर्मित विमान की समीक्षा के लिए दो दिवसीय बेंगलुरू के दौरे पर थे।

एयरचीफ मॉर्शल के स्वदेशी फाइटर जेट उड़ाने का वीडियो एयरफोर्स ने शेयर किया है। एयरफोर्स ने ट्वीट किया, “सीएएस बेंगलुरु के दो दिवसीय दौरे पर थे जहां उन्होंने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट एमके 1 ‘तेजस’, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर और एचटीटी -40 को उड़ाया, जिन्हें रक्षा में आत्मनिर्भरता की दिशा में अपने अभियान के तहत वायु सेना में शामिल किया जा रहा है।

18 ट्रेनर यानी FLIT-LCA खरीदना चाहता है मलेशिया

मोदी सरकार विदेशी रक्षा उपकरणों के लिए भारत की निर्भरता को कम करने की कोशिश कर रही है। साथ ही सरकार विमानों को निर्यात करने के लिए भी कोशिश कर रही है। भारत के पास मौजूदा समय में रूसी, ब्रिटिश और फ्रांस के फाइटर जेट मौजूद हैं। हाल ही में, भारत ने मलेशिया को 18 लाइट कॉम्बैक्ट एयरक्राफ्ट तेजस बेचने की पेशकश की है। मलेशिया 18 ट्रेनर यानी FLIT-LCA खरीदना चाहता है। HAL के मुताबिक, तेजस कोरिया और चीन के फाइटर जेट्स से कई गुना बेहतर, तेज, घातक और अत्याधुनिक है।

डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, अमेरिका ने भी तेजस में रूचि दिखाई दिखाई है। इसके अलावा, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, इंडोनेशिया और फिलीपींस ने भी सिंगल इंजन फाइटर जेट खरीदने में रुचि दिखाई है।

आर्मी चीफ ने किया जम्मू-कश्मीर का दौरा

उधर, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे फार्वर्ड क्षेत्रों का दौरा किया और ऑपरेशन की तैयारियों की समीक्षा की। एक अधिकारी ने बताया कि आर्मी चीफ शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे और उन्हें मौजूदा सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया गया। अधिकारी ने बताया कि जनरल पांडे ने शुक्रवार को नगरोटा में व्हाइट नाइट कोर के मुख्यालय का दौरा किया और जम्मू के बाहरी इलाके में अखनूर सेक्टर का भी दौरा किया।