भारतीय वायु सेना (IAF) का एएन -32 विमान सोमवार (3 मई) दोपहर को लापता हो गया था, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। जिस वक्त विमान का असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद रडार से सम्पर्क टूटा, उस वक्त पायलट आशीष तंवर की पत्नी संध्या भी जोरहाट एयर ट्रैफिक कंट्रोल में तैनात थी। संध्या ने ही सबसे पहले परिजनों की इस बात की सूचना दी कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट आशीष के विमान का दोपहर 1 बजे हमसे संपर्क टूट गया है। इसके बाद विमान लापता हो गया। जिसकी अभी तक तलाश जारी है। विमान अरुणाचल प्रदेश के मेचुका के लिए रवाना हुआ था।
National Hindi News, 06 June 2019 LIVE Updates: दिन-भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रडार से गायब हुआ विमान: इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट आशीष तंवर के चाचा उदयवीर सिंह ने बताया कि आशीष की पत्नी संध्या जो कि एटीसी ड्यूटी पर तैंता थी ने बताया कि दोपहर 1 बजे फ्लाइट का संपर्क रडार से टूट गया है। बता दें कि अभी भी लापता विमान की तलाश जारी है। लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है परिवार वाले और भी परेशान होते जा रहे हैं। आशीष के घर पलवल के हुडा सेक्टर-2 में उनके चाचा ने कहा, कि शुरू में हम आशान्वित थे कि हो सकता है कि विमान चीन के पार चला गया हो और आपातकालीन लैंडिंग करने में कामयाब रहे हों लेकिन उस मामले में भी अभी तक कुछ पता नहीं चला है। फिलहाल आशीष के पिता अधिकारियों से मिलने और अधिक जानकारी के लिए असम गए हैं।
फौजी का बेटा फौजी बनेगा: बता दें कि पायलट आशीष के पिता पांच भाई हैं, जिनमें सभी सेना में रहे हैं। आशीष के चाचा ने कहा कि वह इससे बहुत प्रभावित था और राष्ट्र सेवा की भावना उसके अंदर भरी हुई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बहन भी भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर है। पुराने समय को याद करते चाचा ने कहा कि आशीष जब छोटा था तो मैंने उससे पूछा कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहेगा? तो उसका जवाब था फौजी का बेटा हूं फौजी बनूंगा।
ऐसे हुई पढ़ाई: पायलट आशीष के परिजनों ने बताया कि उसने केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई की और फिर बी.टेक कम्प्लीट किया। इसके बाद दिसंबर 2013 में भारतीय वायुसेना में शामिल होने से पहले दो या तीन महीने के लिए गुड़गांव में एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी भी की थी।
मई 2015 में ट्रेनिंग पूरा करने के बाद आशीष असम के जोरहाट चले गए, जहां मथुरा की रहने वाली संध्या भी तैनात थी। पिछले साल ही उन दोनों की शादी हुई थी।