Bihar News: तेज प्रताप यादव ने सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रीय जनता दल से निकाले जाने के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कुछ लोगों ने उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की साजिश रची है। उन्होंने कहा कि वह उन 4-5 लोगों के नाम उजागर करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘देखिए कि जिस तरह से प्रकरण हुआ, कुछ चार-पांच लोगों के माध्यम से हमें साजिश करके जिस तरह से पार्टी से बाहर निकाला गया, ये पूरी बिहार की जनता ने देखने का काम किया है। यह बिहार और देश की पूरी जनता जानती है कि मेरा स्वभाव किस तरह का है। हम किस तरह से हर एक लोगों में घुल-मिल जाते हैं। इसी का गलत फायदा उठाकर कुछ चार-पांच लोगों ने सोचा कि यह अकेला पड़ जाएगा तो इसे दबा देना है। तो तेज प्रताप यादव दबने वाला नहीं है।’

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, ‘हम खुली चुनौती देने का भी काम करते हैं। कुछ लोग वहां पर डेरा डालकर बैठे हुए हैं। अब हम जनता के बीच में न्याय मांगने के लिए जाएंगे। मेरा न्याय मेरी जनता करेगी। वो चार-पांच लोग जो बैठे हैं वो न्याय नहीं करेंगे। मैं अभी उनके नाम का खुलासा भी नहीं करना चाहता हूं। पापी लोगों का नाम भी नहीं खोलना चाहिए।’

 बचपन से ही बेहद शरारती रहे हैं लालू के लाल तेज प्रताप यादव

हम कोर्ट का सहारा लेंगे – तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘क्या वजह हुई सब लोगों ने देखा है। मेरे निजी जीवन के बारे में लोगों ने उंगली उठाने का काम किया है। कोई भी आदमी बर्दाश्त नहीं करेगा। किसी के निजी जीवन में अगर आप हस्तक्षेप करेंगे तो कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर ज्यादा लोग हमको दबाएंगे तो हम कोर्ट का सहारा लेंगे। खासकर हम बिहार सरकार से यह भी मांग करते हैं कि हम अभी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हम यह कहना चाहते हैं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। हमारे दुश्मन पूरी तरह से हर एक जगह पर लगे हुए हैं।’

मेरी जान को खतरा – तेज प्रताप यादव

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हमारी जान का खतरा है। हमारा स्टैंड बिल्कुल क्लियर है और हम अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटेंगे। जो भी चार-पांच लोग ने मेरे जीवन को बर्बाद करने का काम किया है और हमारे निजी जीवन को उजागर करने का काम किया है तो मैं उन लोगों को नहीं छोड़ूंगा। मैं उनको बख्शने वाला नहीं हूं। इतना कुछ होने के बाद भी मैंने कभी उन लोगों के नाम नहीं बताए जिन्होंने मेरे साथ ऐसा किया, साथ ही अपने माता-पिता का भी सम्मान करता हूं। बड़े भाई के नाते मैं तेजस्वी को हमेशा सीएम बनने का आशीर्वाद दूंगा और उन्हें पूरा समर्थन दूंगा।’ नए सियासी वजूद की तलाश में तेज प्रताप