Delhi News: दिल्ली के करोल बाग में मौजूद विशाल मेगा मार्ट आउटलेट में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। इस आग में दो लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक युवक का शव आग बुझाने के बाद बिल्डिंग की लिफ्ट में पाया गया। युवक की पहचान 25 साल के धीरेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई। उनके भाई वीरेंद्र प्रताप सिंह ने याद करते हुए कहा, ‘वह मरने से दो दिन पहले ही दिल्ली आए थे। सिविल सर्विस के प्रीलिम्स के बाद वह कोयंबटूर में हमारे माता-पिता के साथ छुट्टियां मना रहे थे।’

मरने से कुछ समय पहले ही धीरेंद्र ने अपने भाई को एक मैसेज भेजा था। उसमें मदद की गुहार लगाई गई थी। उसमें लिखा था, ‘भैया, हम लिफ्ट में फंस गए हैं और भैया, सांस फूल रहा है, कुछ करो।’ वीरेंद्र ने दावा किया कि शुक्रवार से विशाल मेगा मार्ट के किसी भी अधिकारी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की है। उन्होंने कहा, ‘मैं बस यह जानना चाहता हूं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा।’

सोनभद्र जिले का था धीरेंद्र

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, धीरेंद्र का परिवार उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से है। यूपीएससी में सफल होने के इरादे से वह 2019 में दिल्ली आए। उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए डीयू में एडमिशन लिया था। उन्होंने साल 2024 में मास्टर की डिग्री के साथ डीयू को छोड़ दिया और यूपीएससी की जर्नी को फिर से शुरू किया।

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग

जलती चिता के सामने पांच मिनट से ज्यादा खड़ा नहीं हो पाया – वीरेंद्र

वीरेंद्र ने बताया, ‘धीरेंद्र ने वाजीराम और रवि कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया और करोल बाग में पेइंग गेस्ट आवास में रह रहा था। उसने इस साल अपना पहला यूपीएससी का पेपर दिया और प्रीलिम्स पास कर लिया। हमारे गांव से आने के कारण वह चिराग था। उन्होंने रविवार को अपने छोटे भाई का अंतिम संस्कार किया था। उन्होंने कहा कि वे जलती चिता के सामने पांच मिनट से ज्यादा खड़े नहीं रह सकते थे। वीरेंद्र ने बताया, ‘मुझे नहीं पता कि लिफ्ट के अंदर इतना धुआं देखकर मेरे भाई को कैसा महसूस हो रहा होगा, अगर मैं पांच मिनट भी इसे बर्दाश्त नहीं कर पाया। मैं उनकी दुर्दशा की कल्पना भी नहीं कर सकता।’

ऊपर की मंजिल तक फैल गई आग

अधिकारियों को शक है दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। इतना ही नहीं ऐसा माना जा रहा है कि आग तेजी से ऊपर की मंजिल पर भी फैल गई। करोल बाग पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज की गई है। राजेंद्र नगर में किराए के मकान में रहने वाले पवन गौतम की भी इस हादसे में मौत हो गई है। वह लैब टेस्टिंग एमटीएस में काम करते थे। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। छात्र ने अपने भाई को किया था लास्ट मैसेज पढ़ें पूरी खबर…