Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने बुधवार को भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को नाचने वाला कहा और दावा किया कि आरजेडी ने खेसारी लाल को छपरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट इसलिए दिया क्योंकि पार्टी के पास मैदान में उतारने के लिए कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था। डिप्टी सीएम के बयान पर अब खेसारी लाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि अगर मैं नाचने वाला हूं तो उनके ग्रुप के लोग आसाराम बापू के शिष्य हैं।

मीडिया से बातचीत में खेसारी लाल यादव ने कहा, “वो नाच गाने और संगीत से दूर रहते हैं। हम लोगों को जुबान से छोटा करना चाहते हैं। लेकिन जो आदमी लड़कर बड़ा हुआ, उसको कब तक जुबान से छोटा करेंगे। इस दुनिया में संगीत से बेहतर कुछ बना ही नहीं है। अगर संगीत नहीं होता तो हम जिंदा ही नहीं होते। मैं एक इंसान हूं, एक कलाकार हूं। लेकिन उनके ग्रुप में जितने भी लोग शामिल हुए हैं और चाहे पहले से भी हैं वो सारे आसाराम बापू के शिष्य हैं। वो सब लोग प्रवचन करते हैं।”

खेसारी ने छपरा में विकास के मुद्दों पर बात की

खेसारी ने छपरा में विकास के मुद्दों पर भी बात की और उपमुख्यमंत्री के संसदीय क्षेत्र के रिकॉर्ड पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “वे अपनी बातों से हमें छोटा दिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन संघर्ष से आगे बढ़े व्यक्ति को कैसे छोटा कर सकते हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से ऐसे शब्दों का जवाब नहीं दे सकता। सम्राट भैया कल भी मेरे अभिभावक थे और आज भी हैं। मैं किसी की विचारधारा से असहमत हो सकता हूं, लेकिन व्यक्ति से नहीं। मैं उनके द्वारा दिखाए गए सम्मान का सम्मान करता हूं।”

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने क्या कहा?

अपनी पार्टी की उम्मीदवार छोटी कुमारी का प्रचार करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “खेसारी लाल को यहां पर भेज दिया है। इन लोगों के पास अब कोई उम्मीदवार बचा ही नहीं है। आपके यहां पर एक नाचने वाले को ही भेज दिया। अगर आप बिहार में सुशासन चाहते हैं, तो कृपया हमारी बहन छोटी कुमारी को वोट दें। यह (राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री) लालू प्रसाद यादव का बिहार नहीं है जो अराजकता के लिए बदनाम था। आज लोग आधी रात को भी यहां से पटना जा सकते हैं, और मेरी गारंटी है कि कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” छपरा विधानसभा सीट बिहार के सारण जिले में आती है। बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 121 पर पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा, जबकि बाकी सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

ये भी पढ़ें: कितनी है भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की नेटवर्थ?