Hyderabad Viral Video: हैदराबाद के कट्टेदान इलाके से जानवरों से क्रूरता का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे इस विडियो में एक किशोर एक पिल्ले को रस्सी से पेड़ पर लटकाकर और दूसरे को चौथी मंजिल से फेंकता नजर आ रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पिल्ले को गले में रस्सी से बंधे हुए और बाद में एक पेड़ पर लटके हुए देखा जा सकता है। हैदराबाद के कट्टेदान इलाके से सामने आए इस वीडियो में एक किशोर कुत्ते के बच्चे को रस्सी से पेड़ पर लटकाता दिख रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में वो पिल्ले को चौथी मंजिल से फेंकता नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो: एक वीडियो में एक पिल्ले के गले में रस्सी बंधे हुए और बाद में एक पेड़ पर लटका हुआ देखा जा सकता है। वहीं, दूसरे वायरल वीडियो में टीनएजर पिल्ले का चेहरा दिखाता है, उसे चौथी मंजिल के किनारे पर ले जाता है और हवा में उछाल देता है। बाद में वह जमीन पर मरे पड़े पिल्ले का वीडियो भी बनाता है। इस घटना की सूचना दो नॉन-प्रॉफ़िट ऑर्गेनाइजेशन स्ट्रे फाउंडेशन फॉर एनिमल्स और सिटीजन फॉर एनिमल फाउंडेशन को दी गई, जिसके बाद संस्थापकों अदुलापुरम गौतम और पृथ्वी तेजा ने इस घटना की सूचना मैलारदेवपल्ली में पुलिस को दी।
नशे में पिल्लों को मार डाला: पृथ्वी और अदुलापुरम ने कहा कि किशोर ने ड्रग्स का सेवन किया और उनका मानना है कि नशे में आकर उसने पिल्लों को बेरहमी से मार डाला। एनडीटीवी ने किशोर के सोशल मीडिया अकाउंट को भी एक्सेस किया जहां उसने न केवल कुत्तों के वीडियो पोस्ट किए, बल्कि सिरिंज और ड्रग्स के भी पोस्ट किए हैं।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस केस दर्ज: मैलारदेवपल्ली सर्किल इंस्पेक्टर पी मधु ने कहा, “किशोर की पहचान 19 वर्षीय के रूप में की गई है। उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका क्योंकि वह एक मनोरोगी है। पूरे मामले पर FIR दर्ज की गई है। उसे पांच साल तक के लिए जेल जाना पड़ सकता है।” पुलिस ने कहा कि किशोर की काउंसलिंग की गई है। हालांकि, नार्कोटिक्स डिपार्टमेन्ट द्वारा ड्रग्स के सेवन की जांच की जा रही है।