गोवा से हैदराबाद जा रहा स्वीडिश नागरिक फ्लाइट के अंदर नशे की हालत में हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसका सिर फ्लाइट के टॉयलेट में फंस गया तो विमान के क्रू मेंबरों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को बुलाना पड़ा। सीआईएसएफ के जवानों ने उसे जबरन विमान से उतारकर मेंटल अस्पताल में भर्ती कराया।
गोवा से हैदराबाद जा रहा था : दरअसल स्वीडिश नागरिक वेटरस्टेड सेगर इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-744 से गोवा से हैदराबाद जा रहा था। इस बीच ओवर ड्रग्स लेने की वजह से वह विमान के अंदर हंगामा करने लगा। विमान में यात्रा कर रहे सहयात्रियों ने क्रू मेंबर को इसके बारे में बताया तो वह टॉयलेट में घुसकर वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच उसका सिर टॉयलेट में फंस गया।
CISF ने बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला : क्रू मेंबरों ने इसकी जानकारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को दी। सीआईएसएफ के जवानों ने उसको बड़ी मुश्किल से वहां से निकालकर जबरन विमान से नीचे उतारा और ओसमानी मेंटल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां भी वह डॉक्टरों से भिड़ गया और भागने की कोशिश की। बड़ी मुश्किल से उसे नियंत्रित किया गया।
जांच में उसके ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई : एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि स्वीडिश नागरिक वेटरस्टेड सेगर की जांच में उसके ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई है। उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं मिला। इसी वजह से सीआईएसएफ ने उसे मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है और विदेश मंत्रालय और स्वीडिश दूतावास को भी इसकी जानकारी दी जा रही है।