Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल ने बुधवार को इच्छामृत्यु की मांग करते हुए एक बेहद भावुक अपील की और पटना के सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान जज के सामने रो पड़े। सुनवाई के दौरान वह 45 मिनट तक जज के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहे। आरजेडी विधायक ने कहा, ‘हुजूर, मुझे इच्छामृत्यु दे दीजिए। मेरे खिलाफ एक के बाद एक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। मेरे लिए लड़ने वाला कोई नहीं है।’ यह बात सुनकर पूरा कोर्ट रूम हैरान रह गया।

आरजेडी विधायक भागलपुर सेंट्रल जेल से पेशी पर आए हुए थे। उन्हें भागलपुर के एक हाई सिक्योरिटी वाले टी-सेल में रखा गया है, यहां कभी डॉन से नेता बने अनंत सिंह रहा करते थे। राजद के कद्दावर नेता ने एक बिल्डर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में 17 अप्रैल को दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। सरेंडर के बाद उसे बेउर जेल में रखा गया।

मैं थक गया हूं – रीतलाल यादव

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटेलिजेंस इनपुट का हवाला देते हुए पटना पुलिस ने आंशका जाहिर की है कि है कि यादव जेल के अंदर से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे सकता है। एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई के दौरान रीतलाल यादव ने न केवल दया की गुहार लगाई, बल्कि कानूनी सहायता की कमी का हवाला देते हुए बेउर जेल में वापस ट्रांसफर करने की भी मांग की। आईएएनएस के अनुसार , उन्होंने जज से कहा, ‘मैं थक गया हूं। यहां मेरे लिए कोई सहारा नहीं है। कृपया मुझे वापस बेउर भेज दीजिए।’

नाम न पहचान पाने पर पंचायत सचिव को RJD विधायक की धमकी

रीतलाल यादव की पत्नी पर क्या हैं आरोप?

एक तरफ तो रीतलाल यादव कई कानूनी मामलों से जूझ रहे हैं, वहीं अब उनकी पत्नी को लेकर भी एक अलग ही विवाद पैदा हो गया है। वह सरकारी स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर एक टीचर हैं। एडीजी कुंदन कृष्णन ने शिक्षा विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी है। इसके मुताबिक, रिंकू पर सरकारी सेवा में रहते हुए विजय कंस्ट्रक्शन कंपनी में बिजनेस पार्टनर बनकर सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। आधिकारिक रिकॉर्ड बताते हैं कि रिंकू कुमारी 1 जुलाई 2006 से पटना के कोथवां मुसहरी में मौजूद उसी प्राइमरी स्कूल में तैनात हैं। RJD के बागी विधायकों की जाएगी सदस्यता