Ghaziabad Lok Sabha Seat Candidates: गाजियाबाद लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है। बीजेपी नेता और इंडियन आर्मी के पूर्व चीफ जनरल वीके सिंह साल 2014 और साल 2019 में यहां से चुनाव जीते थे। इस बार बीजेपी ने उनकी जगह गाजियाबाद शहर के विधायक अतुल गर्ग को सियासी रण में उतारा है। गाजियाबाद का लोकसभा चुनाव इस बार इसलिए भी खास बन गया है क्योंकि यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने ताल ठोक दी है। इन लोगों में पति – पत्नी और उनका भतीजा शामिल है।

दरअसल गाजियाबाद लोकसभा सीट पर मायावती की पार्टी बीएसपी ने नंद किशोर पुंडीर को प्रत्याशी बनाया है। नंद किशोर पुंडीर मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं। नंद किशोर के अलावा उनकी पत्नी कविता और उनके भतीजे अभिषेक ने भी गाजियाबाद लोकसभा सीट से नामांकन किया है। मजेदार बात ये हैं कि नामांकन की स्क्रूटनी के बाद भी नंद किशोर पुंडीर की पत्नी और उनके भतीजे ने अपने नाम वापस नहीं लिए हैं।

गाजियाबाद में चुनाव लड़ रहे कुल 14 उम्मीदवार

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें बीजेपी से अतुल गर्ग, कांग्रेस से डॉली शर्मा, बसपा से नंद किशोर पुंडीर, रिकॉल पार्टी से पूजा सक्सेना, राष्ट्र निर्माण पार्टी से आनंद कुमार, राष्ट्रीय जन कर्मठ पार्टी से अंशुल गुप्ता, सुभाष पार्टी से धीरेंद्र सिंह भदौरिया, समाज विकास क्रांति पार्टी से नमह जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों के तौर पर औरंगजेब, कविता, रवि कुमार पांचाल, अभिषेक पुंडीर और नत्थू सिंह चुनाव मैदान में हैं।

किस प्रत्याशी का क्या चुनाव चिन्ह

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी अलॉट कर दिए गए हैं। चुनाव निर्वाचन अधिकारी ने बीजेपी के अतुल गर्ग को कमल का फूल, कांग्रेस की डॉली शर्मा को हाथ का पंजा, बीएसपी के नंद किशोर पुंडीर को हाथी, राष्ट्र निर्माण पार्टी के आनंद कुमार को हांडी, राष्ट्रीय जन कर्मठ पार्टी के अंशुल गप्ता को बांसुरी, सभाष पार्टी के धीरेंद्र सिंह भदौरिया को अलमारी, समाज विकास क्रांति पार्टी से नमह को गन्ना किसान, राइट टू रिकॉल पार्टी से पूजा सक्सेना को प्रेशर कुकर, अवधेश कुमार को रोड रोलर, अभिषेक पुंडीर को चारपाई, औरंगजेब को कांच का गिलास, कविता को मेज, नत्थू सिंह चौधरी को टाइप मशीन और रवि कुमार पांचाल को सोफा चुनाव चिन्ह दिया है।

पार्टीप्रत्याशीचुनाव चिन्ह
बीजेपीअतुल गर्गकमल का फूल
कांग्रेसडॉली शर्माहाथ का पंजा
बीएसपीनंद किशोर पुंडीरहाथी
राष्ट्र निर्माण पार्टीआनंद कुमारहांडी
राष्ट्रीय जन कर्मठ पार्टीअंशुल गुप्ताबांसुरी
सुभाष पार्टीधीरेंद्र सिंह भदौरियाअलमारी
समाज विकास क्रांति पार्टीनमहगन्ना किसान
राइट टू रिकॉल पार्टीपूजा सक्सेनाप्रेशर कूकर
निर्दलीयअवधेश कुमाररोड रोलर
निर्दलीयअभिषक पुंडीरचारपाई
निर्दलीयऔरंगजेबकांच का गिलास
निर्दलीयकविता मेज
निर्दलीयनत्थू चौधरी टाइप मशीन
निर्दलीयरवि कुमार पांचालसोफा