उत्तर प्रदेश के देवरिया में दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी ही पत्नी को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के दौरान पत्नी बंद कमरे में चीखती-चिल्लाती रही जबकि यूपी पुलिस दरवाजे पर ही खड़ी थी। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि महिला की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसकी लाश को पुलिस के सामने लाकर पटक दिया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
यह पूरा मामला देवरिया के गौरीबाजार थाने का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणजीत श्रीवास्तव (30) तीन पहले ही अपनी पत्नी सोनम श्रीवास्तव (26) के साथ गोरखपुर से गांव आया था। दोनों की शादी 6 साल पहले हुई थी, उनका चार साल का एक बेटा है।
पड़ोसी ने फोन कर बुलाई पुलिस
आसपास के लोगों की मानें तो पति-पत्नी के बाद आए दिन झगड़े होते थे। शादी के बाद से ही दोनों में मनमुटाव रहता था। रणजीत अपनी पत्नी को मारता पीटता भी रहता था। बीती शाम को रणजीत ने अपनी पत्नी सोनम कि पिटाई कर दी। जिसके वजह से वो अपने पड़ोस के रहने वाले के घर जाकर जान की गुहार लगाने चली गई। स्थिति देखकर पड़ोसी ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया और पूरी कहानी बताई।
रणजीत के सिर बीते गुरुवार की रात को खून सवार था। उसने सोनम को पड़ोसी के घर से बुलाकर कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बंद कमरे के बाहर दरवाजा पिटने लगी। वहां आसपास में रहने वाले अन्य लोग भी जमा हो गए। लेकिन रणजीत ने दरवाजा नहीं खोला। जबकि सोनम अंदर से चीख चिल्ला रही थी। पुलिस दरवाजा खोलने को बोल रही थी इस दौरान रणजीत दो-दो मिनट करते हुए पत्नी को मारपीट रहा था। कुछ ही देर बार रणजीत ने अपनी पत्नी का गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया और उसका शव पुलिस के सामने पटक दिया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी से गांव के लोगों ने पुलिसवालों के रवैये को लेकर की शिकायत की। वहीं इस मामले पर चौधरी ने बताया कि आरोपी रणजीत ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी सोनम की हत्या की है। इसको लेकर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया है।