पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आज रविवार पांच लाख लोग एक साथ मिलकर गीता पाठ करने वाले हैं। सनातन संस्कृति संसद संस्था की ओर से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से यह कोशिश की जा रही है कि गीता पाठ के जरिए आम लोगों तक सनातन धर्म की मूल भावना पहुंचाई जाए।
पहले भी हुआ बंगाल में गीता पाठ
कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में इस सामूहिक गीता पाठ का आयोजन हो रहा है। इससे पहले 24 दिसंबर 2023 को भी ऐसा ही एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें एक लाख लोगों ने हिस्सा लिया था। इस बार दावा किया जा रहा है कि यह संख्या पांच लाख तक पहुंच सकती है।
बाबा रामदेव होंगे शामिल
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज करने वाले हैं, जबकि पद्मभूषण साध्वी ऋतंभरा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। उनके अलावा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल होने वाले हैं।
पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव
इसी बीच गीता पाठ की टाइमिंग को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। दरअसल, पश्चिम बंगाल में शनिवार को टीएमसी के निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर ने बेलदंगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखी। इस मौके पर दो लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे और कई लोगों के हाथों में ईंटें भी दिखाई दीं। बड़ी बात यह रही कि इस कार्यक्रम में सऊदी अरब से धार्मिक नेता भी शामिल हुए। खुद हुमायूं कबीर ने कहा कि तीन साल में मस्जिद का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- हुमायूं कबीर ने रख दी बाबरी मस्जिद की नींव
