कोरोना (Covid -19) की आने वाली संभावित लहर से निपटने की तैयारी देशभर में हो रही है। हर राज्य में मॉक ड्रिल (Mock Drill) हो रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (UP Capital Lucknow) में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। इसी का निरीक्षण करने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (UP Deputy CM Brajesh Pathak) बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital) पहुंचे थे। लेकिन यहां उनका मानवीय चेहरा नजर आया। दरअसल एक मरीज यहां ठंडी से ठिठुर रहा था और इसके बाद पाठक ने उसे अपनी सदरी पहना दी।

दरअसल बलरामपुर अस्पताल में मरीज बनवारी लाल बैठे थे। बनवारी लाल खुरदही बाजार से आये थे। इस दौरान वह किनारे रखी एक बेंच पर बैठे थे और अस्पताल में ब्रजेश पाठक पहुंचे थे। ब्रजेश पाठक की नजर बनवारी लाल पर पड़ी और वह तुरंत उनके पास पहुंच गए। इसके बाद उन्हें ठंड से ठिठुरते देख पाठक ने उन्हें अपने हाथों से अपनी सदरी पहना दी।

निरीक्षण करने पहुंचे ब्रजेश पाठक ने कहा, “हमने बलरामपुर अस्पताल में ऑक्सीजन का प्रवाह देखा है। वेंटीलेटर को चला कर देखा गया, जो सुचारू रूप से काम कर रहे हैं। स्टाफ मरीज को किस प्रकार से अस्पताल में भर्ती करेंगे, उसका मॉक ड्रिल आज किया जा रहा है। कोरोना दूसरे देशों में आया है। अभी अपने देश और प्रदेश में चिंता की बात नहीं है। फिर भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तैयारी कर रहे हैं।”

ब्रजेश पाठक ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन सभी लोग सतर्क रहे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर आपके परिवार या फिर आपके पड़ोस में कोई भी आता है, तो उसकी जानकारी प्रशासन को अवश्य दें, ताकि संक्रमण न फैले और सतर्कता बनी रहे। बता दें कि देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल चल रहा है।

ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि अगर कोई पॉजिटिव आता है, तो उन्हें तुरंत प्रशासन को सूचित करना चाहिए और हम सभी व्यवस्था करेंगे। पाठक ने सभी सीएमओ और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्हें सलाह दी कि विदेश से आने वाले लोगों की सूची बनाए और 14 दिन तक उनकी सेहत का अपडेट लें।