Sushil Kumar Modi: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) का मानना है कि चुनाव जीतने के लिए विश्वसनीय चेहरा होना बेहतर है, लेकिन जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों में भाजपा ने बिना किसी विश्वसनीय चेहरे के चुनाव जीता है।

द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया कि बिहार में बीजेपी के पास कोई विश्वसनीय चेहरा नहीं है तो वे इसे किस तरह से देखते हैं। इसके जवाब में सुशील कुमार मोदी ने कहा, “बीजेपी ने हरियाणा में चुनाव जीता, वहां कोई चेहरा था? मनोहर लाल खट्टर को बाद में लाया गया। उत्तर प्रदेश का चुनाव जीता, वहां कोई चेहरा था? योगी आदित्यनाथ के नाम की भी बाद में मुख्यमंत्री के लिए घोषणा की गई। महाराष्ट्र में भी ऐसी स्थिति थी। एक विश्वसनीय चेहरा होना हमेशा अच्छा होता है, लेकिन यह जरूरी नही हैं। हमने बड़े राज्यों में भी बिना किसी विश्वसनीय चेहरे के चुनाव जीता है।”

कांग्रेस के अलावा शायद ही कोई पार्टी होगी जिसने बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं किया: सुशील मोदी

इंटरव्यू में उनसे यह भी सवाल किया गया कि उनको क्या लगता है कि भाजपा बिना किसी गठबंधन या किसी बड़ी पार्टी के साथ न होने के मुद्दे को कैसे संभाल सकती है। इस पर सुशील मोदी ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में स्थितियां अलग-अलग हैं। जहां जरूरत होगी, हम गठबंधन करेंगे। उन्होंने कहा, “बिहार के उपचुनाव में हमें लोक जनशक्ति पार्टी का समर्थन मिला था। आम चुनाव में अभी एक साल और है। राजनीति में बदलाव तेजी से होते हैं… कांग्रेस को छोड़कर शायद ही कोई ऐसी पार्टी होगी जिसने बीजेपी के साथ गठबंधन न किया हो।”

जेडीयू के साथ गठबंधन टूटने के बाद भाजपा अकेले बिहार में चुनाव लड़ने जा रही है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले उन सीटों की एक लिस्ट तैयारी की है, जिन पर पार्टी के लिए जीत थोड़ी मुश्किल है। इनमें से सबसे ज्यादा सीटें बिहार की हैं। पिछले महीने दरभंगा में अपनी कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी ने 40 में से 38 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इस दौरान पार्टी ने यह भी साफ किया था कि भाजपा अब कभी भी नीतीश कुमार या उनकी पार्टी के साथ समझौता नहीं करेगी।