होमगार्ड के 27 वर्षीय जवान ने जहरीला पदार्थ खाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली और जानकारी के मुताबिक उसने पुलिस को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी ठहराया है। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम राहुल यहां महिला थाने के सामने बेहोश मिला। उसने जहर खाने से पहले अपने रिश्तेदार को फोन किया और आत्महत्या की वजह बताई। जानकारी के मुताबिक एक ASI समेत कुछ पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराते हुए राहुल ने सुसाइड नोट में लिखा है, “डैडी मैं चोर नहीं हूं, फिर भी मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं। मेरी बेटी जब बड़ी हो जाए तो उसे आईपीएस अधिकारी बनाना, ताकि वह छोटे-छोटे थानेदारों को सबक सिखा सके, जो मेरी मौत के लए जिम्मेदार हैं”
सुसाइड नोट में राहुल ने लिखा है कि मोबाइल मेमोरी कार्ड चुराने का आरोप लगने के बाद पिपली थाने में ASI बिजिन्दर सिंह और दो कांस्टेबलों ने उसे बुरी तरह पीटा। राहुल के एक रिश्तेदार ने जब उसके पिता को फोन पर सूचना दी तो वह मौके पर पहुंच कर अपने बेटे को स्थानीय जिला अस्पताल ले गए। पुलिस का कहना है कि उन्होंने राहुल का बयान दर्ज करने का प्रयास किया लेकिन वह ऐसी स्थिति में नहीं था। उसकी बृहस्पतिवार की रात मौत हो गयी। थानेसर के सिटी थाने के एसएचओ और मामले के जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि राहुल के पिता ने उसके द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा है। नोट को सत्यापन के लिए सोमवार को मधुबन पुलिस प्रयोगशाला भेजा जाएगा।