Holi 2025, Delhi Weather Updates: दिल्ली- एनसीआर में मौसम लगातार बदल रहा है, पल में गर्मी तो पल में ठंड का एहसास हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बड़ा अनुमान लगा दिया है। जोर देकर बोला गया है कि दिल्ली-एनसीआर में होली वाले दिन यानी कि 14 मार्च को बारिश की संभावना है। हो सकता है कि बारिश के बाद होली के दिन मौसम और ज्यादा सुहावना हो जाए।
होली के दिन होगी बारिश?
13 मार्च को लेकर भी मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में काले बादल छाए रहेंगे, तेज बिजली भी कड़क सकती है। ऐसे में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, वहीं अगले दिन बारिश का अलर्ट अभी से जारी कर दिया गया है। बात अगर गाजियाबाद की करें तो वहां भी 13 और 14 मार्च को बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुरुग्राम में होली के एक दिन बाद यानी कि 15 मार्च को बारिश का अनुमान लगाया गया है, पूरे एनसीआर में 11 मार्च से लेकर 15 मार्च तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।
दिल्ली-एनसीआर में कितना होगा तापमान?
वैसे अगर रविवार के मौसम की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में अधिकतर इलाकों में तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस से 3 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा था। लोगों को एक तरफ दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है तो रात में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को भी दिल्ली- एनसीआर का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच में जा सकता है।
वैसे उत्तर भारत के कई दूसरे राज्यों को लेकर भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली में भी अभी तो नहीं लेकिन होली वाले दिन बारिश होने की पूरी संभावना है। वैसे होली वाले दिन अगर रीति-रिवाज के तहत त्योहार मनाना है, जनसत्ता की इस खबर को जरूर पढ़ें