उत्तराखंड के हरिद्वार में हुए धर्म संसद का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हिन्दू महासभा की एक नेता मुसलमानों के खिलाफ लोगों को भड़काते हुए दिख रही है। वहां उपस्थित लोगों से शस्त्र उठाने से लेकर लोगों को मारने का आवाह्न भी वो कर रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हिन्दू महासभा की जनरल सेक्रेटरी और निरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा मां ने इस सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब मिलकर इनके 20 लाख मार देंगे तो विजयी कहलाएंगे। कॉपी किताब रखो और हाथ में शस्त्र उठा लो।
उन्होंने कहा- “अगर हमारे धर्म पर हिन्दुत्व पर खतरा मंडराएगा तो मैं कुछ भी नहीं सोचूंगी। भले ही मुझे गोडसे की तरह कलंकित क्यों ना कर दो। मगर मैं शस्त्र उठाउंगी और मैं हिन्दुत्व को बचाउंगी। मेरे पास चाकू की औकात है तो चाकू लूंगी, मेरे पास तलवार की औकात है तो तलवार लूंगी”।
आगे उन्होंने कहा कि हमारे तो हाथ ही शेर के पंजे की तरह हैं। अगर शस्त्र नहीं भी रहेगा तो मेरे पंजे ही फाड़ करके रख देंगे। साध्वी ने आगे कहा कि इसके लिए हिम्मत जगानी है। यह एक सचेत होने वाला समय है।
अन्नपूर्णा ने कहा- “यह धर्म संसद नहीं है, जागरूकता है। ये मत सोचो, अगर आज भी हम काबिज हो गए, और आज भी हमने ठान लिया, अलख जगा लिया तो जो हम चाहते हैं वो हासिल होगा और इस्लामिक भारत नहीं ये हिन्दूराष्ट्र जल्द ही घोषित होगा”।
आगे और विवादित बयान देते हुए हिन्दू महासभा की जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि 2029 में अगर आप लोग मुसलमान प्रधानमंत्री नहीं होने देंगे ऐसी आपलोग बचन बद्धता दें। उन्होंने कहा- “अपने आप को इतना सक्षम बनाएं, आबादी को आगे बढ़ाएं। इनकी जनसंख्या को अगर खत्म करना है तो हम मारने को तैयार हैं। अगर हम 100 लोग भी सैनिक बन गए और इनके बीस लाख भी मार दिया हमने तो हम विजयी हैं”।