Lulu Mall Namaj Issue In Hindi: लखनऊ के लुलु मॉल का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लोग नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। एबीपी न्यूज के मुताबिक सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो आ रहे हैं जिसमें लोग लुलु मॉल में नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो लुलु मॉल के भीतर का बताया जा रहा है, लेकिन एबीपी ने कहा कि वो इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो के आने के बाद हिन्दू संगठन जो पहले से ही आक्रोशित थे उनके तेवर अब और तल्ख हो गये हैं।

साफ तौर पर बताया गया है लुलु मॉल में एक स्थान बनाया गया है जहां नमाज पढ़ने के लिए जगह छोड़ी गई है। और अब यहां पर लगातार धरना प्रदर्शन चल रहा है। आज हिन्दू संगठन कह रहे हैं कि वो लुलु मॉल के भीतर जा करके हिन्दू रीति-रिवाज से पूजा पाठ करेंगे। लुलु मॉल में जिस तरह से नमाज पढ़ने के वीडियोज आ रहे हैं वो इस कार्रवाई का पूरी तरह से विरोध करेंगे। वहीं अब एक और हिन्दू संगठन हिन्दूू महासभा भी लुलु मॉल में नमाज पढ़े जाने के विवाद में कूद पड़ा है और कहा है कि वो आज लुलु मॉल में सुंदरकांड पाठ करेंगे और गायत्री मंत्र का जाप भी करेंगे।

सैकड़ो कार्यकर्ता लुलु मॉल में करेंगे सुंदर पाठ
हिन्दू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने बताया, कल लुलु मॉल में नमाज पढ़े जाने को लेकर हमने विरोध किया था जिस प्रकार से वहां सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी गई थी। कल मैंने प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दूसरी तरफ लुलु मॉल के प्रशासकों द्वारा मॉल में नमाज पढ़ने वालों पर एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इस प्रार्थना पत्र के बावजूद कल भी वहां दो लोगों ने नमाज पढ़ी जो कि उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों का सरासर उल्लंघन है। मैं लखनऊ जिला प्रसाशन से निवेदन करता हूं कि मेरे प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करे। आज शाम को मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर के वहां पर सुंदरकांड का पाठ और गायत्री मंत्र का जाप करूंगा।

मॉल प्रबंधन ने दर्ज करवाई अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर
हिन्दू महासभा ने मॉल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी हुई है एफआईआर दर्ज करने के लिए लेकिन एफआईआर अभी नहीं दर्ज की गई है। मॉल प्रबंधन की ओर से मॉल में नमाज पढ़ने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर दूसरा वीडियो आने के बाद से हिन्दू संगठनों के तेवर उग्र हो गए हैं। अब ये संगठन ऐलान कर रहे हैं कि वो आज मॉल में जाकर हिन्दू रीति रिवाजों से पूजा पाठ करेंगे। हिन्दू संगठनों का कहना है कि जब उत्तर प्रदेश सरकार ने पूजा पाठ की जगह निर्धारित कर दी थी तो ऐसे वीडियोज का वायरल होना सीधे तौर पर सरकार के आदेशों का उल्लंघन करना है।

सीएम योगी ने किया था मॉल का उद्घाटन
सीएम योगी आदित्यनाथ बीते रविवार को इस मॉल का उद्घाटन किया था और इसे सोमवार से आम जनता के लिए खोल दिया गया है। वहीं, अब एक वीडियो जिसमें कई मुस्लिम समुदाय के लोग मॉल में बैठकर नमाज पढ़ते हुए दिखाई दिए, के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सीएम योगी ट्रोल होने लगे। दरअसल, मॉल के भीतर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने की वजह से कई हिंदू संगठन अपनी नाराजगी जता रहे हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स सीएम योगी को ट्रोल करने लगे।