हिमाचल प्रदेश में आई लव पाकिस्तान लिखा हुआ एक गुब्बारा मिला है। यह मामला ऊना जिले के समूर गांव का है। पुलिस ने इस गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस सफेद रंग के गुब्बारे पर आई लव पाकिस्तान तो लिखा ही है, साथ ही पाकिस्तान का झंडा भी बना हुआ है। इस गुब्बारे की सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गुब्बारे को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है। गुब्बारे के इस प्रकार संदिग्ध हालत में मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है।

अधिकारी ने बताया कि सुबह के समय जब जंगल की तरफ कुछ ग्रामीण टहलने के लिए आए, तब उन्हें यह गुब्बारा दिखाई पड़ा। उन्होंने इस पर पाकिस्तानी झंडा बना देखा तो वे डर गए। उन लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी और ग्राम प्रधान ने फोन कर इसकी शिकायत पुलिस थाने में की। इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंची। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह गुब्बारा यहां कैसे आया और इसके पीछे किसका हाथ है।

आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जहां पाकिस्तानी गुब्बारे के मिलने की खबर सामने आई है। इससे पहले पिछले साल पंजाब में दीनानगर के कोठे लोहगढ़ गांव के खेत में इसी तरह का एक गुब्बारा मिला था। उस गुब्बारे पर पाकिस्तानी झंडे का प्रिंट था, जिसपर आई लव यू पाकिस्तान लिखा हुआ था। वहीं पिछले साल राजस्थान में भी इसी प्रकार का एक मामला सामने आया था। यहां श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ के देथार गांव में सफेद रंग का एक गुब्बारा उड़ता देखा गया था, जिसपर पाकिस्तान का झंड़ा बना हुआ था और आई लव पाकिस्तान भी लिखा हुआ था। अब दोबारा इस प्रकार की घटना सामने आने के बाद सुरक्षा एजंसियां सख्ते में आ गई हैं।