हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक बड़ा हादसा हुआ है। हिमाचल प्रदेश के ऊना में टाहलीवाल-माहिलपुर सड़क मार्ग पर जेजों खड्ड में तेज बारिश के बाद जलस्तर बढ़ गया। उसकी चपेट में एक इनोवा कर आ गई। इस कार में करीब 11 लोग सवार थे और सभी पानी में बह गए। ऊना की तहसीलदार शिखा राणा के अनुसार 8 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें पंजाब पुलिस की मदद से होशियारपुर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि एक व्यक्ति को बचा लिया गया है और उसका इलाज जारी है।

शादी समारोह में गया था परिवार

इस हादसे में दो लोग अभी भी लापता हैं। पूरा परिवार पंजाब में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था और वहां से लौट रहा था। सभी पीड़ित ऊना के देहला गांव के रहने वाले थे। सभी कुछ देर के लिए रुके थे और एक गाड़ी पानी को पार कर रही थी और उसे देखकर वह भी पार करने लगे। इसी दौरान तेज बहाव में उनकी इनोवा कार बह गई।

घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग रेस्क्यू के लिए आगे आए लेकिन कामयाब नहीं हुए। मृतकों के नाम सुरजीत, परमजीत कौर, सरुप चंद, बिंदर, शिन्नों, भावना, अंजू और हरप्रीत बताया जा रहा है।

Kolkata: डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के बाद घर आकर सो गया आरोपी, सुबह उठा तो सबूत मिटाने के लिए क्या ये काम

पंजाब पुलिस के एक एसआई ने कहा कि उन्हें अभी बचे हुए व्यक्ति दीपक का बयान दर्ज करना है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “हालांकि दीपक ने पुलिस को बताया कि नदी पर पहुंचने पर उन्होंने एक भारी वाहन को सफलतापूर्वक इसे पार करते देखा, जिससे उन्हें विश्वास हो गया कि एसयूवी होने के कारण उनकी कार भी इसे पार कर लेगी। दुर्भाग्य से जैसे ही हमारी गाड़ी चोई (धारा) के मुख्य मार्ग पर पहुंची, तेज पानी के बहाव ने खिड़की के शीशे तोड़ दिए और उसमें बैठे लोग बह गए।”

नाहन में मारकंडा नदी में बढ़ा जलस्तर

बता दें कि पूरे हिमचाल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। इस बीच हिमाचल के नाहन से सात लोगों को बचाया गया है, जो भारी बारिश के बाद मारकंडा नदी में फंसे थे। जलस्तर में वृद्धि के कारण सभी बीच धारा में फंस गए थे। नाहन के SDM सलीम आजम ने नदियों के पास रहने वाले लोगों को भी सलाह दी कि वे बारिश के लिए अलर्ट जारी होने के कारण अपना स्थान बदल लें।