हिमाचल प्रदेश में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित साढ़े 8 लाख परिवारों से सत्ताधारी बीजेपी ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार’ कैंपेन के तहत संपर्क करेगी। पार्टी इन लोगों से कहेगी कि वे अपने घरों के ऊपर बीजेपी का झंडा लगाएं और आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए अपना समर्थन जाहिर करें। बीजेपी ने मंगलवार को देशव्यापी अभियान की शुरुआत की। इसके तहत, बीजेपी के 5 करोड़ सदस्यों और समर्थकों को अपने घर पर बीजेपी के समर्थन में झंडा लगाना होगा यह अभियान 2 मार्च तक चलेगा।
हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी इस अभियान के जरिए आम चुनाव में सरकारी योजनाओं के लाभान्वितों से समर्थन हासिल करने के लिए बेहद आक्रामक ढंग से जुट गई है। द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में राज्य बीजेपी प्रमुख सतपाल सिंह ने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश में राज्य और केंद्र की सरकार की योजनाओं से साढ़े 8 लाख परिवारों को लाभ पहुंचा है। आने वाले दिनों में हमारे कार्यकर्ता सभी साढ़े 8 लाख परिवारों से आम चुनावों में समर्थन के लिए संपर्क करेंगे। हम लाभान्वितों को बीजेपी द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी वाला पैम्फलेट देंगे। हमारी पार्टी ने विभिन्न योजनाओं के जरिए उनका समर्थन किया है। हम भी उन्हें हमारा समर्थन करने के लिए कहेंगे। हम उनसे कहेंगे कि वे हमें समर्थन जाहिर करने के लिए पार्टी का झंडा अपने घर की छतों पर लगाएं।’
वहीं, इस अभियान की विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कड़ी निंदा की है। अग्निहोत्री ने सोमवार को कहा, ‘यह शर्मनाक है कि वे (बीजेपी) इतना नीचे गिर गए हैं कि सरकारी योजनाओं का इस्तेमाल करने के लिए अभियान चला रहे हैं। वे योजनाएं, जो सरकारी पैसे से चल रही हैं, उनका राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की जा रही है। यह पूरी तरह सरकारी पैसे का दुरुपयोग है।’ इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी आगामी चुनावों में समर्थन पाने के लिए ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान चला चुके हैं। अपने इस अभियान के तहत अमित शाह ने देश के कई गणमान्य लोगों से उनके घर जाकर मुलाकात की और पार्टी के लिए समर्थन मांगा था।