हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी इन दिनों काफी सक्रिय है। बीजेपी नेता यहां खूब रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वह भावुक हो गए और स्टेज पर ही उनके आंसू छलक पड़े।

उनकी यह जनसभा सुजानपुर में थी। लोगों को संबोधित करते हुए उनका वीडियो भी सामने आया है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने स्टेज पर उन्हें रोत हुए देखकर मजाकिया अंदाज में कमेंट भी किया है।

रामचंद्र खीचर नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “एक से बढकर एक नाटकबाज।” वहीं, अरुण अरोड़ा नाम के एक यूजर ने लिखा, “थोड़ी और वीडियो देखो बड़े साहेब की, बहुत प्रैक्टिस चाहिए।” वहीं, कुछ यूजर का दावा है कि अनुराग ठाकुर का स्टेज पर रोना पहले से प्लान किया गया था।

स्टेज पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री
जनसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “मैं आपकी भावनाओं को बहुत अच्छी तरह से समझता हूं। जिस नेता के साथ आप लोगों ने युवा मोर्चा से लेकर, पार्टी मंडल अध्यक्ष से लेकर पार्टी के लिए काम किया। वह भावना बहुत अलग है। वो एक परिवार की भावना है और शायद बहुत कम जगह पर आपको देखने को मिलेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि हम खुद को बहुत सौभाग्यशाली समझते हैं कि हमीरपुर जिले में हमारा जन्म हुआ और ऐसी लोकसभा सीट से लड़ने का अवसर मुझे मिला। एक बार नहीं 4 बार आपने मुझे सांसद बनाया और मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि जिस मंत्रालय से मैं केंद्रीय मंत्री हूं, उस पद पर कभी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, चंद्रशेखर, लालकृष्ण आडवाणी समेत देश के कई नेता अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

बता दें कि बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी का नाम सबसे ऊपर है। उनके अलावा,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम ठाकुर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एसएस चौहान, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी और कर्नाटक के सांसद तेजस्वी सूर्या शामिल हैं। इनके अलावा, बिहार के नेता मंगल पांडे, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और फायरब्रैंड प्रवक्ता संबित पात्रा का नाम भी लिस्ट में है।