पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर छिड़े विवाद के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हनुमान चालीसा का पाठ करना देशद्रोह नहीं है। एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम उद्धव ठाकरे को आमंत्रित करते हैं कि वे शिमला आएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
जयराम ठाकुर ने कहा कि उद्धव ठाकरे हिमाचल प्रदेश आएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। हम कोई देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज नहीं करेंगे और उनका अभिनंदन करेंगे। जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि शिमला में दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा है, ये मूर्ति 108 फीट ऊंची है। उद्धव ठाकरे वहां आएंगे और हनुमान चालीसा पढ़ेंगे तो हमें खुशी होगी।
भगवान उनको सद्बुद्धि दें: जयराम ठाकुर ने ये भी कहा कि शिवसेना का गठन हिंदुत्व के मुद्दे पर हुआ था और बाल ठाकरे ने अपना पूरा जीवन इसी में लगा दिया, पर अब सत्ता में आने के बाद उनके बेटे क्या कर रहे हैं ये पूरी दुनिया देख रही है। सीएम ठाकुर ने कहा कि भगवान उनको सद्बुद्धि दें। उद्धव ठाकरे के अलावा जयराम ठाकुर ने नवनीत राणा और रवि राणा को भी हिमाचल प्रदेश में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि अगर वो भी चाहें तो यहां आकर हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में राणा दंपत्ति: गौरतलब है कि अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। जिसके बाद बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने रविवार (24 अप्रैल 2022) को नवनीत राणा और रवि राणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनपर राजद्रोह का भी केस दर्ज किया गया है। वहीं 29 अप्रैल को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। जबकि मुंबई पुलिस को अपना पक्ष रखने के लिए 27 अप्रैल का समय दिया गया है।
महाराष्ट्र में ये विवाद महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने शुरू किया था, जिन्होंने राज्य सरकार को 3 मई तक मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाने का अल्टीमेटम दिया है। राज ठाकरे ने ऐसा नहीं करने पर मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी दी है।