हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी हो गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने संकल्प पत्र जारी किया है। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत अन्य नेता मौजूद रहें। बीजेपी ने हिमाचल में बड़ा वादा किया है कि सरकार बनने के बाद बीजेपी यूनिफार्म सिविल कोड लाएगी।
हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने 11 संकल्प लिए हैं यानी सरकार बनने के बाद इन 11 मुद्दों पर बीजेपी सरकार काम करेगी। जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल में सरकार बनने पर अन्नदाता सम्मान निधि के तहत किसानों को तीन हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे। ये राशि पीएम किसान सम्मान निधि से अलग होगी।
इसके साथ ही बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि प्रदेश में दूसरी बार बीजेपी सरकार बनने पर आठ लाख से ज्यादा रोजगार युवाओं को मुहैया करवाया जाएगा। इसके साथ ही सभी गाँवों को पक्की सड़कों के साथ जोड़ा जायेगा वहीं प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 12000 करोड़ खर्च किए जाएंगे और इसका आधारभूत ढांचा सुदृढ़ किया जाएगा।
बीजेपी सरकार बनने पर प्रदेश में पांच नए मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। इसके साथ ही मोबाइल क्लिनिक के फेरों में भी वृद्धि भी की जाएगी। वहीं प्रदेश सरकार ‘हिम स्टार्ट अप’ योजना लेकर आएगी।
वहीं बीजेपी ने ऐलान किया कि सरकार बनने पर सैनिकों के परिवार की आर्थिक मदद बढ़ाई जाएगी। साथ ही वक्फ की प्रापर्टी का सर्वे भी किया जाएगा और यदि वह गैर कानूनी तरीके से प्रयोग हो रहा है, तो उस पर रोक लगाई जाएगी।
जेपी नड्डा ने छात्राओं की पढ़ाई के लिए भी घोषणा की। उन्होंने कहा, “छठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक हर बेटी के लिए स्कूल जाने के लिए एक Bicycle की व्यवस्था की जाएगी। आगे की पढ़ाई के लिए बच्चियों के लिए स्कूटी की व्यवस्था की जाएगी।” इसके साथ जेपी नड्डा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने वादे पूरे किए और उससे आगे बढ़कर काम किया।
जेपी नड्डा ने कहा, “सौभाग्य योजना के तहत घर घर बिजली पहुंचाई। 5 लाख 30 हजार परिवारों को हिमकेयर योजना से जोड़ कर मुफ्त ईलाज दिया। उज्ज्वला योजना के तहत हर रसोई सिलेंडर पहुंचाया। हर घर नल के माध्यम से हर घर में जल पहुंचाया।”