Train Derail: तारादेवी के पास हुए एक हादसे में कालका-शिमला ट्रैक पर रेल कार पटरी से उतर गयी। जिसके बाद उस रूट पर आवाजाही बंद है। रविवार (28 अगस्त 2022) सुबह करीब 11 बजे कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर तारा-देवी के पास रेल कार के पटरी से उतरने के बाद दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं.
जानकारी के अनुसार तारा देवी और शोधी के बीच कालका से शिमला आ रही रेल कार 72451 अचानक पटरी से उतर गई। रेल कार में 8 यात्री सवार थे और सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे में किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। रेल कार के पटरी से उतरने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रेल कार क्यों बेपटरी हुई इसके कारणों की जांच की जा रही है।
शिमला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक, जोगिंदर सिंह ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं, फिलहाल ट्रैक को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही ट्रैक की मरम्मत का काम जारी है।
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर बाधित हुई थी सेवा: इससे पहले अगस्त की शुरुआत में, कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर बारिश के बाद लैंड स्लाइड और पेड़ गिरने के कारण एक से ज्यादा मौकों पर ट्रेनें देरी से चलीं। 5 अगस्त 2022 को सोलन के पास ट्रैक पर एक बड़ा पेड़ गिर गया था। जिसकी वजह से शिमला से कालका जाने वाली 04544 स्पेशल ट्रेन डेढ़ घंटे की देरी से चली थी। सोलन से सुबह ट्रैक को वापस बहाल किया गया था। जिसके बाद दोबारा पट्टा मोड़ के पास पत्थर गिरने के कारण ट्रेन को कुमारहट्टी रेलवे स्टेशन पर फिर से रोक दिया गया।
लैंड स्लाइड की वजह से बाधित हुई थी ट्रेन सर्विस: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते सोलन जिले में कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन के बाद ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई थी। कालका-शिमला विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक पर पट्टामोड़ के समीप पहाड़ी से अचानक लैंड स्लाइड होने से शिवालिक ट्रेन का इंजन टकरा गया था।
गनीमत रही कि इंजन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया था। जिसके बाद ट्रेन मौके पर ही रुक गयी थी और इस ट्रैक पर चलने वाली 10 ट्रेनों में से 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। इस घटना के बाद इन ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया था और उनमें सवार पैसेंजरो को बसों और टैक्सियों में भेजा गया था।