Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है। राज्य में 12 नवंबर को चुनाव होंगे और परिणाम 8 दिसंबर 2022 को आएंगे। चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी राज्य में बागियों से परेशान है। इस बीच हिमाचल के कांगड़ा ज़िले की फतेहपुर सीट से भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व राज्यसभा सांसद कृपाल परमार ने दावा किया है कि उन्हें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके चुनाव से हटने के लिए कहा है।

पीएम मोदी की अपील के बाद भी बीजेपी के बागी नेता कृपाल परमार ने चुनाव मैदान से हटने से इनकार कर दिया है। पीएम मोदी ने कृपाल परमार को फोन कर चुनाव ना लड़ने के लिए कहा था लेकिन कृपाल परमार ने पीएम के फोन कॉल को दरकिनार कर दिया। इस बातचीत का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने भी पीएम मोदी और बागी बीजेपी नेता की बातचीत का यह वीडियो शेयर कर भाजपा पर निशाना साधा था।

पीएम मोदी ने किया था कॉल: इन सबके बीच कृपाल परमार ने न्यूज चैनल एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि कॉल फेक नहीं थी और पीएम मोदी ने वास्तव में उन्हें 30 अक्टूबर 2022 को फोन किया था। बागी नेता ने कहा, “नड्डा जी ने 15 साल तक मेरा अपमान किया। मैं लड़ाई में हूं, भाजपा के आधिकारिक उम्मीदवार से नहीं। यह मेरे और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच की लड़ाई है।”

अपनी और प्रधानमंत्री की बातचीत के बारे में परमार ने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे फोन करके कहा कि मेरी बात सुन लें। मेरा तुम पर हक है। जिसके जवाब में बागी नेता ने कहा कि मोदी जी, नड्डा जी ने मुझे 15 साल तक अपमानित किया है।

फोन की कीमत कम मत आंकना: फोन कॉल पर पीएम ने परमार से कहा कि अगर आपके जीवन में मोदी की कोई भूमिका है। इस फोन की कीमत कम मत आंकना। परमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कम नहीं है, यह मेरे लिए भगवान का आदेश है। अगर फोन दो दिन पहले आता तो कुछ हो जाता। इसके बाद मोदी जी ने शुक्रिया कहकर फोन काट दिया।

कांग्रेस नेता ने शेयर किया वीडियो:

पीएम मोदी भगवान के समान: कृपाल परमार ने कहा कि जब पीएम मोदी राज्य के प्रभारी थे तो मैं मंत्री था। उनके साथ मेरा पारिवारिक रिश्ता हैं। वो मेरे लिए भगवान के समान हैं। मैं चुनाव लड़ रहा हूं। मैंने मोदी जी को कहा आपका फोन पहले आता है तो मैं नाम वापस ले लेता। लेकिन पीएम ने बताया कि मुझे आज बताया गया है। परमार ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश है जो कि कई सालों से हो रहा था। मैं कैसे मर-मर के जी रहा था। मैं लड़ाई में हूं। यहां कांग्रेस और मेरा मुकाबला है। बीजेपी के उम्मीदवार की छवि अच्छी नहीं है। गौरतलब है कि कृपाल परमार हिमाचल की फतेहपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं।

जेपी नड्डा पर लगाए कई आरोप: परमार ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “एक साथ पढ़ें हैं। एक साथ कमरों में रहे हैं। साल 2017 से पता नहीं क्या हुआ। मेरे दोस्त दुश्मन हो गए। मेरा मजाक बनाया जाने लगा। जिनसे मैं हारा था उनका निधन हो गया था। सीट पर उपचुनाव हुआ, जो मेरे खिलाफ लड़ा था उसे टिकट दे दिया गया।” कृपाल परमार ने कहा कि नड्डा जी ने कहा चुनाव नहीं लड़ना है। मैंने नहीं लड़ा। मैंने कोई विरोध नहीं किया, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुआ। तो मुझे फोन आया कि पदाधिकारियों की बैठक में आप नहीं आएंगे। । ये ऊपर से आदेश है।