दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक 1,313 नए मामले सामने आए। यह बीते 26 मई के बाद से सबसे ज्यादा हैं, जो एक दिन में आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 1.73 फीसद पहुंच गई है। राहत की बात यह रही कि इससे गुरुवार को एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है।
बता दें कि दिल्ली में 26 मई को 1,491 नए मरीज मिले थे। तब संक्रमण दर 1.93 फीसद रही थी और 130 संक्रमितों की मौत हुई थी। बुधवार को दिल्ली में 923 नए मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 1.29 रही थी। संक्रमण दर ने सात महीने के बाद एक फीसद को पार किया था। दिल्ली में मंगलवार को 496 और सोमवार को 331 मामले रिपोर्ट हुए थे।
दिल्ली में ओमीक्रान के मामलों की बढ़ोतरी के बीच पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के रोज के मामलों में इजाफा हुआ है। कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा दिल्ली में 25,107 पर स्थिर है। बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले कुल 75,93,53 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 68,590 नमूनों का परीक्षण आरटीपीसीआर पद्धति से किया गया। इस बीच दिल्ली के विभिन्न अस्पतालो में 189 ,कोरोना केंद्रों में 111 व घरों में 1,560 लोग संक्रमण के कारण एकांतवास में रह रहे हैं। वहीं 423 लोगों को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिली।
इस बीच दिल्ली सरकार ने शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रमंडल खेल गांव समेत चार स्थानों पर अतंरराष्ट्रीय यात्रियों, उनके सपंर्क में आए लोगों और ओमीक्रान मामलों के लिए कुल 350 पृथक-वास बिस्तर स्थापित किए हैं। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डा नूतन मुटेजा ने एक अन्य आदेश में कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर पहुंचने वाले कोरोना संक्रमित यात्रियों और उनके संपर्क में आए लोगों को निर्धारित भुगतान और निशुल्क चिकित्सा सुविधा के तहत संस्थागत पृथक-वास में रखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने एक अलग आदेश में कहा कि खेल गांव में स्थापित केंद्र में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।