टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी के अमरोहा स्थित घर पर एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ। दरअसल एक विवाद के बाद अरसे से शमी से अलग रह रही उनकी पत्नी हसीन जहां रविवार (28 अप्रैल) को एक बार फिर उनके घर पहुंच गई। सोमवार (29 अप्रैल) को हसीन जहां को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि हसीन अपनी बेटी बेबो और उसकी आया को लेकर शमी अमरोहा के सहसपुर अलीनगर स्थित घर पर आई थी, वहां उसकी अपनी सास और देवर से झड़प हुई। उनके विरोध के बावजूद हसीन घर में घुसी और एक कमरे में जाकर बैठ गई। इसके बाद परिजनों ने विरोध किया और उसे बाहर निकाल दिया। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की। देर रात तक मामला चलता रहा।
दोनों पक्षों ने कही ये बातेंः सालभर पहले शमी और हसीन के बीच जमकर तकरार हुई थी। उसके बाद से मामला कोर्ट में चल रहा है। हसीन के पक्ष के लोगों का इस संबंध में कहना है कि हसीन अपनी मर्जी से ससुराल जा सकती है, कोई उन्हें रोक नहीं सकता। वहीं शमी के परिजनों ने साफ-साफ कह दिया कि हसीन का उस घर से अब कोई ताल्लुक नहीं है। उनका ठिकाना शमी के मुरादाबाद स्थित नए घर में है, वो वहीं चली जाए।
National Hindi News, 29 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
रिपोर्ट्स के मुताबिक हसीन हाल ही में मतदान के लिए भी अलीनगर आई थी लेकिन उस वक्त वो ससुराल नहीं गई थी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और धक्का-मुक्की करने के आरोप भी लगाए। डिडौली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।
उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद शमी इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में व्यस्त हैं। वे किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे हैं।
