बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन इसके बावजूद शराब का व्यापार अपने चरम पर है।  शराब माफिया अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं।  पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कारवाई करने के बावजूद सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिहार के पड़ोसी राज्यों से सटे जिलों में अवैध शराब के व्यापार का धंधा खूब जोरों पर चल रहा है। इसके लिए शराब तस्कर अलग अलग तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं।

कुछ ऐसा ही वाक़या बिहार के कटिहार जिले से जुड़े एक वीडियो में देखने को मिला। वीडियो में पुलिस की गिरफ्त में आये एक शराब तस्कर ने अपने शर्ट के नीचे से करीब 20 से ज्यादा बोतल छुपा रखे थे । जब पुलिस ने थाने में आरोपी के कपड़े को उतरवा कर जांच की तो यह कारनामा देख वहां मौजूद सभी लोग अवाक् रह गए।  पकडे गए युवक ने अपने शर्ट के अंदर विदेशी शराब के दर्जनों बोतल लटका रखे थे। शराब की दर्जनों बोतल को शर्ट में छुपाने वाले युवक का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।  ट्विटर पर ख़ुर्शीद नाम के एक यूज़र ने लिखा है कि यह बिहार में काफी सामान्य है और आये दिन ऐसा देखने को मिलता रहता है।  वहीँ एक अन्य यूज़र ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि यह तो चलता फिरता शराब दुकान है।

बिहार में भले ही 2016 से शराबबंदी हो लेकिन आंकड़ें कुछ और ही गवाही दे रहे हैं।  2019 में जारी किये गए एक आंकड़े के अनुसार सिर्फ तीन सालों में करीब 50 लाख लीटर शराब बरामद की गयी थी।  वहीँ करीब डेढ़ लाख को शराब पीने , बेचने और रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

  सिर्फ शराब तस्कर या पीने वाले लोग ही नहीं बल्कि कई पुलिस वाले भी इस गोरखधंधे में शामिल रहे हैं।  2019 में ही जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार करीब 430 पुलिसकर्मियों पर कारवाई की जा चुकी है।  हालाँकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा से यह मानते रहे हैं कि बिहार में शराबबंदी का सकारात्मक असर पड़ा है और इससे समाज में काफी बदलाव भी हो रहा है।