बिहार के विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे के मामले में अपनी किरकिरी कराने वाले महागठबंधन के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में चल रही इंडिया गठबंधन की सरकार का नेतृत्व कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने ऐलान किया है कि वह बिहार में विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगा।

बीते शनिवार को ही झामुमो ने कहा था कि वह बिहार की 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगा।

झामुमो ने दावा किया कि उसने यह फैसला आरजेडी और कांग्रेस की सियासी साजिश की वजह से लिया है क्योंकि महागठबंधन में शामिल होने के बावजूद उसे सीटें नहीं दी गई।

बिहार कांग्रेस के नेताओं के निशाने पर हैं कृष्णा अल्लावरू, पार्टी की रणनीति पर खड़े हो रहे सवाल

अपमान का देंगे जवाब- झामुमो

झामुमो के वरिष्ठ नेता और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी झारखंड में कांग्रेस और राजद के साथ गठबंधन की समीक्षा करेगी और इस अपमान का करारा जवाब देगी।

सुदिव्य कुमार ने कहा, ‘‘राजद और कांग्रेस एक राजनीतिक साजिश के तहत झामुमो को चुनाव लड़ने से वंचित करने के लिए जिम्मेदार हैं। झामुमो इसका करारा जवाब देगा और राजद व कांग्रेस के साथ अपने गठबंधन की समीक्षा करेगा।’’

झामुमो ने कहा था कि वह चकाई, धमदाहा, कटोरिया, मनिहारी, जमुई और पीरपैंती सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जहां 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है। इन सीटों पर सोमवार तक नामांकन दाखिल किए जाने थे। चूंकि बिहार झारखंड से सटा हुआ राज्य है, ऐसे में झामुमो के 6 सीटों पर चुनाव लड़ने से महागठबंधन को राजनीतिक नुकसान हो सकता था। 

‘नमक हरामों का वोट नहीं चाहिए’

झामुमो ने कहा था कि उसने महागठबंधन को पहले ही बता दिया था कि वह बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहता है और इसके लिए उसे सम्मानजनक सीटें दी जानी चाहिए लेकिन महागठबंधन ने झामुमो को सीट बंटवारे में तवज्जो नहीं दी।

साफ दिखी तालमेल की कमी

टिकट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, आरजेडी व अन्य दलों के बीच तालमेल की जबरदस्त कमी दिखाई दी और 9 सीटों पर इन दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे के आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं।

सोमवार को बिहार चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई है और पहले चरण की नाम वापसी की समय सीमा भी खत्म हो चुकी है लेकिन महागठबंधन में कम से कम 9 सीटों पर “फ्रेंडली फाइट” हो रही है।

राजद ने भी जारी की प्रत्याशियों की सूची, जानिए आपकी सीट पर किस-किस में मुकाबला