झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने RSS की तुलना चूहे से की है। न्यूज एजेंसी भाषा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उन्होंने राज्य के लोगों से कहा कि RSS चूहे की तरह राज्य में घुसपैठ कर उसे बर्बाद कर रहा, उन्हें अपने गांवों से भगाएं। साहिबगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सामाजिक अराजकता पैदा करने के लिए हिंदू और मुस्लिम के बीच नफरत के बीज बो रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनसांख्यिकी में कोई बदलाव नहीं हुआ और बीजेपी ने झारखंड के कुछ नेताओं को सियासी फायदे के लिए अपने साथ मिला लिया।
उन्होंने कहा, “आरएसएस चूहों की तरह राज्य में घुसपैठ कर इसे बर्बाद कर रही है। जब आप उन्हें गांवों में ‘हंडिया’ और ‘दारू’ के साथ दाखिल होते देखें को उनका पीछा कर खदेडें…वे चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक अशांति और तनाव पैदा करना चाहते हैं।”
हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा देने पर आमादा है। उन्होंने मंदिरों और मस्जिदों में मांस फेंकने जैसी भड़काऊ घटनाओं में वृद्धि की आशंका जताई। उन्होंने बीजेपी को कारोबारियों और उद्योगपतियों की पार्टी करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि वह अपने एजेंडे के लिए नेताओं की खरीद कर रही है।
झारखंड में मेदिनीनगर में गरजीं कल्पना सोरेन: कल्पना सोरेन ने बुधवार को मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य के साथ अन्याय कर रही है और उसकी खनिज संपत्तियों को हड़प रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता हथियाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी को राज्य से बाहर कर दिया जाएगा।
और क्या बोलीं कल्पना सोरेन
उन्होंने कहा कि बीजेपी अपना ‘एजेंडा’ सफल बनाने के लिए दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं को यहां ला रही है। उन्होंने ‘मईयां सम्मान यात्रा’ के दौरान कहा, “केंद्र ने हमेशा झारखंड के साथ अन्याय किया है। उसकी नजर केवल झारखंड की खदानों और खनिजों पर है तथा वह संसाधनों की लूट में लिप्त है। कोयले के लिए केंद्र पर हमारा बकाया राजस्व 1.36 लाख करोड़ रुपये है।”
उन्होंने दावा किया कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, बीजेपी के ‘बहरूपिये’ सत्ता हथियाने के प्रयास के तहत दुष्प्रचार के लिए यहां आ रहे हैं, लेकिन ऐसी ताकतों को यहां से भगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि वे हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को परेशान करने के लिए जितने भी मुख्यमंत्री और नेता ला सकते हैं, लायें… हमारी महिलाएं उनकी रक्षा करेंगी।”