दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई जगह यातायात जाम हो गया। वहीं, संसद परिसर में भी जलभराव हो गया है, जिससे वाहनों को अंदर आने में परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि इस समय संसद का सत्र जारी है और वहां जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर बहस चल रही है। बता दें कि इसके अलावा गुरुग्राम, गाजियाबाद व नोएडा में भी जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, कई इलाकों में ट्रैफिक जाम भी लगा हुआ है।

अक्षरधाम-आईटीओ का बुरा हाल: जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार सुबह से मौसम खुशनुमा था, लेकिन 10 बजते-बजते झमाझम बारिश होने लगी। इससे जगह-जगह जलभराव हो गया। सबसे ज्यादा दिक्कत आईटीओ और अक्षरधाम पर हुई। यहां ज्यादा पानी भरने के कारण कई वाहन बंद हो गए, जिससे जाम की स्थिति बन गई।

National Hindi News, 06 August 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भी लगा जाम: भारी बारिश का असर दिल्ली के अलावा एनसीआर के बाकी शहरों में भी दिखाई दिया। इस दौरान दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। वहीं, ऑफिस आदि जाने वालों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा।

गाजियाबाद में कमर तक पानी: जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से गाजियाबाद में भी ट्रैफिक की रफ्तार सुस्त रही। इस दौरान मोहन नगर इलाके में मेट्रो लाइन के नीचे कमर तक पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Bihar News Today, 06 August 2019 Live Updates:बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

मौसम विभाग का यह अनुमान: दिल्ली और एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है। इसके अलावा मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर भी शामिल हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो दिल्ली के अलावा मंगलवार को गुरुग्राम, नोएडा, मुजफ्फरनगर, शामली, पानीपत, मेरठ, हापुड़, फरीदाबाद समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।