Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले सियासी हलचल तेज है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जनसत्ता से खास बातचीत में राज्य के विकास एजेंडे, एनडीए की रणनीति और विपक्ष के आरोपों पर विस्तार से चर्चा की। रूडी ने कहा कि जनता एक बार फिर विकास और स्थिरता के मुद्दे पर एनडीए के साथ खड़ी है।
एक तरफ महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है। दूसरी तरफ, एनडीए ने अभी तक आधिकारिक रूप से किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगाई है। इसको लेकर बीजेपी सांसद राजीव रूडी ने कहा, “नीतीश कुमार जी बिहार के मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे। हमारे मुख्यमंत्री डिसाइडेड हैं और इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है।”
नीतीश कुमार ने जंगलराज खत्म कर दिया- बीजेपी सांसद
विपक्षी दल बार-बार नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाते रहते हैं। इसका भी राजीव प्रताप रूडी ने जवाब देते हुए कहा, “छपरा जिले में नीतीश कुमार का कार्यक्रम था, जिसमें वह 40 मिनट तक लगातार बोले। जो 40-40 मिनट, 50-50 मिनट तक लगातार भाषण दे रहे हैं। जिसकी तबीयत खराब हो वह इतने लंबे भाषण कैसे दे सकता है। वह पूरे सिंक में भाषण दे रहे हैं और पूरा समझाते हैं कि लालू जी के राज में क्या हाल रहा और नीतीश जी ने क्या-क्या किया। नीतीश जी ने जंगलराज को समाप्त कर दिया है। जनता में नीतीश जी पर बड़ा भरोसा है। पिछड़ों में, अति-पिछड़ों में, दलितों में सभी में भरोसा जताया है।”
तेजस्वी यादव बताएँ नौकरी का रेट-कार्ड
राजद के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। तेजस्वी के सरकारी नौकरी के वादे पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “हर नौकरी का कितना पैसा लगेगा यह भी प्रिंट करवा दें तो लोगों को यकीन होगा। तेजस्वी यादव को नौकरी देने के साथ नौकरी देने की रेट-लिस्ट भी सार्वजनिक करें।”
राजीव प्रताप रूडी ने एनडीए की तीन उपलब्धियां बताईं
बीजेपी सांसद ने एनडीए शासन की तीन उपलब्धियां भी बताई हैं। राजीव रूडी ने कहा, “चौबीस घण्टे बिजली दी जा रही है, राज्य और केंद्र ने मिलकर सड़कों का जाल बिछाया है एवं आम जनता के लिए सामाजिक कल्याण के कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बेरोजगारी तब होगी जब योग्यता पाकर नौकरी न पा सकें। बिहार के लोग अपने हुनर के दम पर हर जगह काम कर रहे हैं।”
ये भी पढे़ं: ग्राउंड रिपोर्ट: लालू प्रसाद यादव के गांव में कैसा है माहौल?
पलायन के मुद्दे पर रूडी ने कहा, “अब बिहार में यह मुद्दा नहीं रहा। अब लोग बिहार में वापस आ रहे हैं और जो लोग बाहर बस गये हैं उनके लिए अब दो राजधानियां हैं। एक जहां वह बस गए हैं और एक यहां जहां वो अपने घर को बनवा रहे हैं, उनकी जमीन की कीमत बढ़ती जा रही है।” बिहार में नए उद्योगों की जमीन की कमी पर रूडी ने बोला कि अर्बन डेवलपमेंट और औद्योगिक विकास पर एनडीए का फोकस है।
प्रशांत किशोर को लेकर क्या बोले रूडी
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर भी भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने हमला बोला है। उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर की उपलब्धि बिहार में यह है कि उन्होंने विपक्ष की आवाज छीन ली मगर उनके पास वोटर नहीं है। प्रशांत किशोर विपक्ष की आवाज बनकर गायब हो गए। बंगाल और बिहार दोनों जगह के वोटर लिस्ट में प्रशांत किशोर का नाम आने पर रूडी ने कहा कि यह तो इलेक्शन फ्रॉड हो गया है। प्रशांत किशोर बिहार के चौधरियों पर उल्टा-सीधा आरोप लगा रहे हैं। बिहार के गरीब चौधरियों के बारे में मत बोलिए, बिहार की जनता बहुत रिएक्ट नहीं करती है।”
ये भी पढ़ें: नीतीश के चेहरे का हो रहा इस्तेमाल, रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में: राहुल गांधी
कब होंगे बिहार विधानसभा चुनाव?
बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो फेज में वोटिंग होगी। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं वोटों की गिनती यानि मतगणना 14 नवंबर को होगी। पहले चरण में यानि 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होंगे, वहीं दूसरे चरण यानि 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी।
