SP MP Priya Saroj: समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने लखनऊ के काकोरी में पासी समाज के रामपाल के साथ हुई घटना को लेकर नाराजगी जताई है। प्रिया ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि क्या उत्तर प्रदेश में बुलडोजर बनना बंद हो गए?

सांसद प्रिया सरोज ने लिखा, “लखनऊ के काकोरी में पासी समाज के गरीब बुजुर्ग रामपाल पासी जी के साथ जो अमानवीय घटना हुई आज 3 दिन हो गये कोई बड़ी कार्यवाही आरोपियों पर नही हुई।”

प्रिया सरोज ने आगे कहा कि क्या उत्तर प्रदेश में बुलडोजर बनना बंद हो गए? या फिर मनुवादी और सामंती सोच रखने वाले लोगों को देखकर बुलडोजर का इंजन फेल हो जाता है।

सपा सांसद ने कहा कि प्रदेश में आये दिन दलितों के साथ ऐसी विभत्स घटनाओं का बढ़ना और आरोपियों पर कोई कड़ी कार्यवाही न होना साफ़ संकेत देता है कि उत्तर प्रदेश सरकार ही दलितों के खिलाफ ऐसी कुंठित मानसिकता रखने वालों को संरक्षण और ताक़त देती है। दलित विरोधी भाजपा।

क्या है पूरा मामला

अभी हाल ही में लखनऊ में 70 साल के एक दलित बुजुर्ग ने आरोप लगाया था कि दबंगों ने उन्हें जाति की वजह से न केवल पेशाब चाटने को मजबूर किया, बल्कि जातिसूचक गालियां देकर धमकाया और जमीन को भी धुलवाया।

मामला लखनऊ के एक मंदिर परिसर का है। पीड़ित 70 वर्षीय दलित बुजुर्ग रामपाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्हें सांस की बीमारी है और अक्सर उन्हें पेशाब हो जाता है। इसी दौरान गलती से मंदिर परिसर में उनसे पेशाब हो गई।

यह भी पढ़ें- ‘पेशाब चटवाई, गालियां दीं और…’, लखनऊ में दलित बुजुर्ग से दुर्व्यवहार, मायावती बोलीं- कानून का सख्ती से हो पालन

आरोप है कि स्वामीकांत उर्फ पम्मू नाम के एक दबंग ने इस पर भड़कते हुए बुजुर्ग को जातिसूचक गालियां दीं और धमकी देकर उनसे जबरन अपनी ही पेशाब चटवाई। इतना ही नहीं, दबंग ने यह तर्क देते हुए मंदिर परिसर की जमीन को पानी से भी धुलवाया कि वह अपवित्र हो गई है और इसका शुद्धिकरण जरूरी है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पीड़ित दलित बुजुर्ग रामपाल की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी दबंग के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 352, 351(3) के साथ ही एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(1)द और 3(1)घ के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- ‘अगर कोई नारा-ए-तकबीर इसलिए कहे….’ आजम बोले- तो मैं कहूंगा ये इस्लाम का नारा नहीं है