Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार बस ने पिकअप में जोरदार टक्कर मारी। पिकअप में करीब 35 लोग सवार थे, जिनमें से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एक्टिव हुए प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि लोग रिश्तेदार की तेरहवी के बाद पिकअप पर बैठकर वापस घर जा रहे थे।
दरअसल, मामला हाथरस के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के कपूरा चौराहे के पास एक रोडवेज की जनरथ बस मैक्स पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे के चलते 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाओं और बच्चों की भी मौत की खबर है। प्रशासन ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है।
पिकअप में सवार थे 45 लोग
हादसे में घायल आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि वह सासनी क्षेत्र के मुकंद खेरा गांव में अपनी ननद की ददिया सास की तेरहवीं में शामिल होकर अपने गांव लौट रही थी। शबाना के मुताबिक, मैक्स में करीब 35 लोग सवार थे। घटनास्थल पर पहुंचे डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल ने हादसे की जानकारी ली और कहा कि गंभीर घायलों को उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया है। पुलिस-प्रशासन राहत बचाव में जुटा है।
CM योगी ने हादसे पर जताया दुख
वहीं इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है और उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
प्रधानमंत्री ने रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। यूपी के हाथरस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिये जायेंगे। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
बता दें कि यह हादसा आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर मीतई गांव के पास ये हादसा हुआ है। हादसे में घायल 16 लोगों में से 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मरने वालों में 4 बच्चे, 4 महिला और 4 पुरुष शामिल हैं।