Hasanpur Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर देशभर की निगाहें काउंटिंग पर टिकी हुई है। फिलहाल वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। हसनपुर विधानसभा सीट पूरे चुनाव के दौरान चर्चा में बनी रही, क्योंकि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव यहां से विधायक हैं। हालांकि इस बार उन्होंने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, ऐसे में इस सीट से वह पीछे हट गए।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

जेडीयू और आरजेडी में कड़ी टक्कर

हसनपुर विधानसभा सीट पर जेडीयू और राजद के बीच में कड़ी टक्कर मानी जा रही है। जेडीयू ने इस सीट पर राजकुमार राय को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं राजद ने माला पुष्पम को उम्मीदवार बनाया है। जन सुराज ने भी इस बार इंदु गुप्ता को यहां पर प्रत्याशी बनाया है, जिससे लड़ाई त्रिकोणीय होने की संभावना है। 2010 और 2015 के विधानसभा के चुनाव में हसनपुर से जेडीयू के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी, लेकिन 2020 में लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को यहां से उतार दिया और उन्होंने जदयू उम्मीदवार को हरा दिया। हालांकि इस बार तेज प्रताप यादव के मैदान में न होने से जदयू को जीत की उम्मीद है।

पार्टीउम्मीदवार के नामवोट
राजद माला पुष्पम
जेडीयू राजकुमार राय
जन सुराज इंदु गुप्ता

तेज प्रताप ने पिछले चुनाव में दर्ज की थी जीत

2020 के विधानसभा चुनाव में हसनपुर विधानसभा से तेज प्रताप यादव ने 21,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी। राजद के तेज प्रताप यादव को 80,991 वोट मिले थे जबकि जेडीयू के राजकुमार राय को 59,852 वोट मिले थे। इस प्रकार से तेज प्रताप यादव ने 21,139 वोटों से जीत दर्ज की।

पार्टीउम्मीदवारवोट
राजद तेज प्रताप यादव80,991 (जीत)
जेडीयू राजकुमार राय59,852

हसनपुर विधानसभा सीट पर यादव और मुसलमानों की संख्या काफी अधिक है। यहां पर 30 फीसदी से अधिक यादव, जबकि 12 फीसदी से अधिक मुस्लिम वोटर रहते हैं। वहीं सीट पर 18 फ़ीसदी से अधिक दलित जाति भी रहती है।

आज की ताजा खबर। Bihar Election Result 2025 LIVE