देश के कई राज्यों में दसवीं और बारहवीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। जहां एक तरफ कई राज्यों से नकल की खबरें आ रही हैं वहीं अब इस कड़ी में हरियाणा का नाम भी जुड़ गया है। यहाे के एक स्कूल में एक शिक्षिका छात्रों को नकल करवाते हुए पकड़ी गई है। नकल करवाते हुए इस शिक्षिका का वीडियो बना लिया गया जो कि वायरल हो चुका है। यह मामला झज्जर के एक सरकारी स्कूल का है जहां पर दसवीं की विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। शिक्षिका की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वह छात्रों को कुंजी में से पढ़कर सवालों के जवाब लिखवा रही है। इसके बाद झज्जर जिले के शिक्षा अधिकारी सतबीर सिवाच ने कहा कि वीडियो के सामने आने के बाद आरोपी शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही जांच पूरी होती है, रिपॉर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले आई पेपर लीक होने वाली खबरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। इसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा के पेपर लीक न हो इसके लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जहां एक तरफ शिक्षिका खुद ही बच्चों को नकल करवाती हुई दिखाई दी वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में परीक्षा कक्ष के बाहर से लोग छात्रों को नकल करवाते हुए दिखाई दिए। पुलिस के मौके पर मौजूद होने के बावजूद नकल करवाने वाले अपना काम करते रहे और पुलिस आराम से बैठकर सबकुछ देखती रही। हाल ही में, बलिया में कुछ छात्र गणित के पेपर में एक-दूसरे की कॉपी करते हुए कैमरे में कैद हुए थे। वहीं, कुछ अन्य प्रश्नों का जवाब किताब से नकल करते हुए पकड़े गए। कुछ ऐसा ही मामला मथुरा के राधा गोपाल हायर सेकेंडरी स्कूल में भी सामने आया था। यहां नकल माफिया एग्जाम हॉल में घुस कर गणित के पेपर में बच्चों को चिट (पर्ची) दे रहा था।