UPSC Result 2017: सिविल सर्विस परीक्षा में देशभर में दूसरा स्थान हासिल करने वाली हरियाणा की अनु कुमारी हर तरफ छाई हुई हैं। करीब 9 साल तक निजी कंपनी में 20 लाख रुपए के वार्षिक वेतन पर नौकरी करने वाली अनु ने डेढ़ साल पहले सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। अब अपनी कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। बता दें कि अनु चार साल के बच्चे की मां भी हैं। इंडियन एक्सप्रेस से अनु ने कहा कि वह अपनी नौकरी से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थी इसलिए और सार्थक नौकरी करना चाहती थीं। सोनीपत की अनु का कहना है, ‘मुझे लगातार महसूस हो रहा था कि मेरी पिछली नौकरी में कुछ छूट रहा है। इसलिए मैंने यह फैसला लिया। मैंने सोचा कि अगर कुछ करना है तो सिस्टम का हिस्सा बनना होगा। हालांकि प्राइवेट सेक्टर तो मेरे लिए हमेशा के लिए खुला है ही, लेकिन मुझे बेहद खुशी है कि अब वहां वापस नहीं लौटना होगा।’
अनु अब पति संग दिल्ली में बस गई हैं। पति वरुण धाहिया खुद एक बिजनेसमैन हैं। लेकिन साल 2016 से परीक्षा के तैयारी के लिए वह अपनी मां के ही घर में रह रही थीं। रिपोर्ट के मुताबिक अनु ने स्कूली शिक्षा हरियाणा में ही पूरी की। बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से फिजिक्स में ऑनर्स किया। बाद में नागपुर से एमबीए किया। अनु के पिता भी हाल के दिनों में प्राइवेट सेक्टर से रिटायर्ड हुए हैं जबकि मां गृहणी हैं। अनु कहती हैं कि मां-बाप का उन्हें बहुत समर्थन मिला। अपनी कामयाबी का श्रेय परिवार को देते हुए अनु कहती हैं कि मां उनकी रोल मॉडल हैं। परीक्षा में महिला उम्मीदवारों को कामयाबी का मंत्र देते हुए अनु कहती हैं कि बस जाओ और अपने सपनों को साकार करो। अगर महिलाओं को अधिकार मिलता है तो देश की आधी आबादी खुद ब खुद अपना अधिकार पा लेगी।
गौरतलब है कि राज्य के सिरसा से ही सचिन गुप्ता (26) ने देशभर में हरियाणा का नाम रोशन किया है। उन्होंने देशभर में तीसरी रैंक हासिल की है। सचिन ने पटियाला से बीटेक किया है। सचिन निजी सेक्टर में भी काम कर चुके हैं। हालांकि निजी सेक्टर में करीब दो साल नौकरी के बाद उन्होंने सिविल परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।

