साल 2013 में जिस वक्त मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक दंगा अपने उफान पर था तब गुड़गांव के मोहम्मद साजिद और उनका परिवार बागपत स्थित अपने गांव जा रहा था। दोनों स्थान 100 किलोमीटर से भी कम की दूरी पर स्थित हैं। तब पीढ़ियों से रह रहे साजिद और उनके पड़ोसियों के बीच तनाव का असर नहीं पड़ा। सालों पुरानी बात को याद करते हुए साजिद और उनकी पत्नी समीना कहती हैं कि उस वक्त कोई साम्प्रदायिक ताना-बाना नहीं था। परिवार को एक बार भी अपनी सुरक्षा को लेकर डर महसूस नहीं हुआ। करीब 14 साल पहले नौकरी की तलाश साजिद को गुड़गांव ले आई। इतने सालों तक गुड़गांव में रहने के बाद भी सामाजिक रूप से परिवार को ऐसी किसी घटना का सामना नहीं करना पड़ा जो उनके धर्म को लेकर हो। साजिद कहते हैं कि ऐसा बागपत में भी नहीं हुआ और ना ही गुड़गांव में पहले ऐसा हुआ। हालांकि पिछले सप्ताह 21 मार्च को उनके परिवार संग मारपीट करते हुए वीडियो वायरल होने पर साजिद का परिवार राष्ट्रीय मुद्दा बन गया। पत्नी समीना भी परिवार के उन घबराए हुए लोगों में से एक थीं जिनकी चीखें वीडियो में सुनाई दी। परिवार के सदस्यों में से साजिद भी एक थे जिनके साथ मारपीट हुई।
मामले में साजिद के पुत्र समीर (19) ने बताया, ‘उन्होंने (अपराधियों) हमसे कहा है कि अगर खुद की मर्जी से घर छोड़कर नहीं गए तो बुलडोजर से घर गिरा देंगे। घर जलाकर राख कर देंगे।’ वहीं मां समीना का मानना है कि गुड़गांव छोड़कर गए तो बागपत में नौकरी पाना मुश्किल होगा। समीना कहती हैं, ‘मगर यह हमारे बच्चों की जिंदगी खतरे में डालने से बेहतर है। वहां हमारा पूरा परिवार है। हमारे पास उनका समर्थन भी होगा।’ जानना चाहिए कि साजिद और समीना के चार बेटे और दो बेटियां हैं। बेटी आरिफा (6) और जिया छह माह की है।
वहीं होली के दिन चाचा के घर आए आबिद ने बताया कि छोटा चचेरा भाई घर के बराबर में खाली प्लाट में क्रिकेट खेल रहा था। क्रिकेट की पहली पारी खत्म ही हुई थी कि दो लोग आए और कहने लगे, ‘ओए मुल्ला तू यहां क्या कर रहा है?’ आबिद ने बताया कि उनके इस बर्ताव से दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। इतने में दो में एक शख्स ने एक बच्चे के थप्पड़ मार दिया और पाकिस्तान चले जाने को कहा। विवाद बढ़ता देख खेल वहीं खत्म करने हम घर लौट आए। आबिद ने बताया कि बाद में बड़ी तादाद में आए उन लोगों ने हमारा घर तोड़ दिया। जानना चाहिए कि मुस्लिम परिवार के सदस्यों संग मारपीट और घर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों की पहचान पड़ोसी नयागांव के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के पहचान कर ली है।