आधा एकड़ जमीन में 35 तरह की सब्जियां उगाने वाले गांव अमरहेड़ी के किसान हवा सिंह के खेत में मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे। उपमुख्यमंत्री ने किसान से गुफ्तगू की और फिर अधिकारियों को उसके खेत में सब्सिडी पर पाली हाउस और सोलर सिस्टम लगाने के आदेश दिए।

डिप्टी सीएम कुछ अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। उन्होंने खेत में ही बैठकर हवा सिंह के साथ खाना खाया। इस दौरान वो किसान से खेती की बारीकियां समझते रहे। हवासिंह ने बताया कि वह 30 साल से सब्जी की खेती कर रहा है। पहले वो ठेके पर जमीन लेकर खेती करता था। लेकिन फिर अपनी आधा एकड़ जमीन पर सब्जी उगाना शुरू कर दिया। हवा सिंह का कहना है कि गेहूं व धान जैसी फसलों की खेती कर वो अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर सकते थे। लेकिन सब्जियों की खेती कर आज वो परिवार का अच्छे से पालन कर रहे हैं।

दुष्यंत ने किसान के साथ खेत में खाया खाना तो फेसबुक पर किसी ने ताऊ देवीलाल से उनकी तुलना की तो किसी ने पूछा किसान ने प्लास्टिक की प्लेट और आपने कांसे की थाली क्यों ली? संदीप ने लिखा कि इतने भ्रष्टाचारी आदमी के साथ खाना अपने आप में ही शर्म की बात है। एक ने लिखा- ये बेचारा किसान सब्जी वाला है और ये चौटाला नंबर बना रहा है।

विजय पाल सिंह ने लिखा कि BJP को छोड़कर जा और किसानों के साथ मिलकर लड़ाई लड़। एक ने कहा कि ये एक तरफ बीजेपी के साथ मलाई खा रहा है तो दूसरी तरफ किसानों के पास जाकर जता रहा है कि ये उनके साथ और उनके जैसा है।

देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के प्रपौत्र और पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के पौत्र दुष्यंत ने राजनीति में तेजी से कदम आगे बढ़ाए हैं। 2014 में दुष्यंत चौटाला 26 साल की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के सांसद बने थे। हिसार लोकसभा क्षेत्र में एमपीलैड का 100 फीसदी से ज्यादा इस्तेमाल कर वो चर्चाओं में आए लेकिन उनकी शख्सियत तब दिखी जब इनेलो से निष्कासित होने पर जननायक जनता पार्टी का गठन किया। हरियाणा के बीते चुनाव में उनकी पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 10 विधायक जीते। अभी वो डिप्टी सीएम हैं।