हरियाणा के चरखी दादरी जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए।
इस दुर्घटना में 11वीं कक्षा की छात्रा इशिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में तीन शिक्षक, रोडवेज बस चालक, स्कूल बस का चालक और कंडक्टर भी घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि आर्यन स्कूल की बस बच्चों को शैक्षिक भ्रमण पर प्रतापगढ़ ले जा रही थी। इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया। टक्कर के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को पास के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि लापरवाही किस स्तर पर हुई और जिम्मेदारी किसकी थी। वैसे हादसे तो दिल्ली-एनसीआर में भी कोहरे की वजह से काफी हो रहे हैं। कोहरे के साथ राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की मार भी चल रही है। उस बढ़ते प्रदूषण की वजह से ग्रैप 4 के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं।
इस चरण के तहत, जरूरी चीजों या आवश्यक सेवाओं को ले जाने वाले ट्रकों को छोड़कर, दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बैन रहेगी। हालांकि, सीएनजी, एलएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस-6 डीजल ट्रकों को इजाजत होगी। दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल भारी मालवाहक वाहनों (बीएस-4 और उससे नीचे) के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं। हालांकि, इसमें केवल आवश्यक सेवाओं के लिए ही छूट दी गई है।
