Haryana Rice Mill Building Collapse: हरियाणा के करनाल में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात एक राइस मिल की इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। वहीं कई राइस मिल कर्मियों के मलबे में दबे होने की आशंका है। कर्मचारी इमारत के अंदर सोते थे। फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

घटना करनाल के तरावड़ी स्थित तीन मंजिला मिल में हुई। शिव शक्ति राइस मिल में सोए कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। हादसे के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। बचाव अभियान जारी होने के कारण अब तक 100 से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है।

एसपी करनाल शशांक कुमार ने कहा , “काफी दुखद घटना घटी है, कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पहुंचकर हमने बचाव अभियान जारी किया है, मौके पर डॉक्टर पहुंचे हैं और NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंच रही हैं। अभी तक की जानकारी से पता चला है कि 20 घायल हैं और 4 की मृत्यु हुई है। मलबा हटाया जा रहा है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कुमार ने कहा कि मृतकों को परिजनों को मुआवजा दिलवाया जाएगा। यहां पर मजदूर ही रह रहे थे। जो लोग लापता थे उनका शव मिला है। घायलों की स्थिति सामान्य है।