Kaithal School Bus Accident News: हरियाणा के कैथल में नहर में स्कूल बस गिर गई है, हादसे में आठ बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कैथल की स्कूल बस सतलुज यमुना लिंक नहर में जा गिरी। घटना के तुरंत बाद पुलिस और कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरू किया गया।
कैसे हुआ यह हादसा?
हादसे को लेकर जानकारी मिली है कि सुबह करीब 8:00 बजे पेहेवा से गुरु नानक एकेडमी की बस बच्चों को लेकर जा रही थी, बस जैसे ही सतलुज लिंक नहर के पास पहुंची, कुछ तकनीकी खराबी की वजह से संतुलन बिगड़ गया और बस सीधी गहरी नहर में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भिजवा दिया है। चिंता की बात यह है कि 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस का तो यहां तक कहना है कि सड़क काफी संकरी थी, उस वजह से भी संतुलन बिगड़ा और बस नहर में जा गिरी।
पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे
अब यह कोई पहली बार नहीं है जब कोई स्कूल बस इस तरह से हादसे का शिकार हुई हो। सिर्फ राज्य बदलते हैं, लेकिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। कभी यह दुर्घटना मानी जाती है तो कई मौकों पर तो स्कूल प्रशासन की लापरवाही भी सामने आती हैं। अब इस मामले में तो तकनीकी खराबी को हादसे का कारण माना जा रहा है। लेकिन फिर भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, उसके बाद ही कोई विस्तृत बयान जारी किया जाएगा।
स्कूल से सवाल-जवाब करेगी पुलिस
वैसे अभी तक स्कूल की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है, बस ड्राइवर भी बोलने की स्थिति में नहीं है। माना जा रहा है कि पुलिस उनके बयान भी दर्ज करने वाली है, स्कूल से भी सवाल-जवाब होंगे। वैसे एक तरफ इस तरह का हादसा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीरा ने आज सुबह तेज भूकंप के झटकों को भी महसूस किया। और जानने के लिए यहां क्लिक करें