हरियाणा के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राएं जल्द ही रोजाना कान पकड़कर 14 बार उठक-बैठक करते नजर आ सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रायोगिक तौर पर इसकी शुरुआत करने का फैसला लिया है। शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सुपर ब्रेन योग की शुरुआत देश में बहुत पहले हुई थी और अब समय आ गया है कि हमारे देश की प्राचीन परंपराओं को एक बार फिर से जागृत किया जाए। उन्होंने कहा कि इसी के तहत बोर्ड के स्कूल में ‘सुपर ब्रेन’(उठक-बैठक) योग शुरू करवाया जा रहा है।
National Hindi News, 05 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
बताया जा रहा है कि एक शोध से पता चला है कि इस तरह उठक-बैठक से दिमाग तेज चलने लगता है। बोर्ड ने कहा कि इसकी शुरुआत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के डॉ. एस राधाकृष्णन स्कूल में चार जुलाई से इसकी शुरुआत की गई है। गुरुवार को यह क्रिया केवल शिक्षकों ने ही की। अब स्कूल खुलने के बाद आठ जुलाई को स्कूल के बच्चों को योग और उठक-बैठक करवाई जाएगी। इस मामले बोर्ड प्रशासन का दावा है कि वैज्ञानिक तौर पर साबित हो चुका है कि “सुपर ब्रेन योग” मतलब कान को पकड़कर उठक बैठक करने से बुद्धि तेज होती है। 14 बार उठक-बैठक करने से फायदा होगा।
इस मामले में शिक्षा बोर्ड के सेक्रेटरी राजीव कुमार ने कहा कि यह सुपर ब्रेन योग है। जो कि वैज्ञानिक रूप से सिद्ध हो चुका है कि यह मस्तिष्क की कार्यक्षमता बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि हम इसे जल्द शुरू करने वाले हैं। बता दें कि विश्व योग दिवस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से 27 सितंबर 2014 को हुई थी। पीएम मोदी ने यूएन में एक साथ योग करने की बात कही थी। इसके बाद 11 दिसंबर 2014 को इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और तभी से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अस्तित्व में आया था।