हरियाणा के एक किसान की नई-नवेली दुल्हन को बिहार में उनसे छीन लिया गया जिसके बाद से वो वहां के पुलिस स्टेशन में बैठे हैं। हरियाणा के किसान हंसराज कुमार की नई दुल्हन को बिहार के सुपौल जिले में दो महीने पहले उनसे छीन लिया गया था। इतना समय बीतने के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद, किसान ने अब जिला पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर उनसे मामले की जांच करने का आग्रह किया है।
हंसराज के बड़े भाई 35 वर्षीय कुलदीप कुमार ने गुरुवार को इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हमने मंगलवार को सुपौल के एसपी को एक ईमेल भेजा है ।” हंसराज हरियाणा के हिसार के जुगलान गांव के रहने वाले हैं, जहां कई पुरुषों ने दूसरे राज्यों की महिलाओं से शादी की है। गांव के पंच कुलदीप ने खुद बिहार के मधेपुरा जिले की एक महिला से शादी की है।
शादी के बाद कार में अनजान जगह पर ले जाकर छीने हजारों रुपये
कुलदीप ने बताया, “हमारे गांव में 20 पुरुषों ने दूसरे राज्यों की महिलाओं से शादी की है जिनमें 10 बिहार की हैं। वे सभी खुशी-खुशी रह रहे हैं। हमारे गांव की सरपंच आरती देवी भी बिहार से हैं।” जब सुपौल के जदिया गांव के निवासी पवन मंडल ने कहा कि वह अपनी 22 वर्षीय रिश्तेदार की शादी हंसराज से करवा देगा तो कुलदीप राजी हो गया। मंडल ने लड़की की मां के इलाज के लिए उससे कथित तौर पर 7,000 रुपये लिए।
कुलदीप ने FIR में कहा, “वे लड़की को सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज शहर में ले आए, जहां हमने शादी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। उन्होंने दुल्हन के लिए गहने, कपड़े और अन्य सामान के लिए 91,600 रुपये लिए। शादी 31 अक्टूबर, 2024 की शाम को सुपौल जिले के कोरियापट्टी गांव में हुई।” उन्होंने कहा, ” शादी के बाद वे हमें एक कार में एक अनजान जगह पर ले गए और हमारे साथ मारपीट की। उन्होंने हथियार लहराते हुए हमसे 30,000 रुपये और एक मोबाइल फोन भी छीन लिया।”
बिहार के पुलिस स्टेशन में दर्ज की गयी FIR
कुलदीप ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन लोगों ने दुल्हन को भी अपने साथ ले लिया और हमें वहां से भाग जाने को कहा। मामले के जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर सद्दाम हुसैन ने पुष्टि की कि 7 नवंबर को सुपौल जिले के जदिया पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी। हुसैन ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि चार नामजद आरोपियों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
हुसैन ने कहा, “आरोपी फरार हैं और हमने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की है।” आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी, चोरी और जबरन वसूली का आरोप लगाया गया है। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग